पंपोर में फिर ईडीआई इमारत में घुसे आतंकी

सुरेश डुग्गर
सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (18:49 IST)
श्रीनगर। सेना ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर पंपोर स्थित उस ईडीआई की इमारत पर हमला बोल दिया है जहां एक बार फिर आतंकी आज तड़के घुसने में कामयाब रहे थे और उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियों की बरसात करने के अतिरिक्त इमारत को आग भी लगा दी थी। इमारत पर हमला बोलने से पहले सेना ने कई मोर्टार फायर करके भीतर छुपे आतंकियों को मार देने की कार्रवाई भी की थी और समाचार लिखे जाने तक सेना का तलाशी अभियान जारी था।
इमारत में दो से तीन आतंकियों के घुसने की आशंका है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरे में लिया हुआ है। खबरों के अनुसार सोमवार सुबह इस इमारत में फायरिंग हुई थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इमारत में एक धमाका भी हुआ है।
 
इससे पहले आज सुबह इस सरकारी इमारत में आग लगने की खबर सामने आई थी। जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांपोर के पास स्थित इस जेकेईडीआई परिसर में घुसे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
 
जेकेईडीआई के निदेशक एमआई पर्रे ने बताया सुबह 6 बजे के करीब हॉस्टल ब्लॉक में एक कर्मचारी को धुआं उठता दिखाई दिया। वह जैसे ही आग बुझाने के लिए पहुंचा तो वहां एक धमाका हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पर्रे ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ वो लोग हास्टल परिसर की पहली मंजिल की तरफ जाने लगे तो वहां फर्नीचर जमा था। पुलिसकर्मी जब वहां ऊपर जाने लगे तो उन्हें वहां कुछ संदिग्ध लोग नजर आए।
 
सुरक्षाबलों ने वहां मौजूद ईडआई के सभी कर्मियों को वहां से निकाला और पूरी इमारत को अपने कब्जे में लेकर आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया। सुबह आठ बजे के करीब वहां मौजूद आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। इसमें कथित तौर पर एक जवान जख्मी हो गया है।
 
जानकारी के लिए इसी साल फरवरी माह में पंपोर में ही आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था। हमले के बाद आतंकी इसी बिल्डिंग में छिप गए थे। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन, तीन पैरा कमांडो, सीआरपीएफ के दो जवान भी शहीद हुए थे। तीन आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। यह अभियान तीन दिनों तक चला था।
 
इस बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) की इमारत को आतंकियों द्वारा एक बार फिर निशाना बनाने के लिए आतंकियों पर निशाना साधते हुये कहा कि आतंकी नहीं चाहते हैं कि युवा कश्मीरी लड़के और लड़कियां अपने पांव पर खड़े हो सकें। उमर ने ट्वीट किया कि सभी ईडीआई हमेशा कश्मीरी लड़के और लड़कियों को अपने पांव पर खड़े होने और सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रशिक्षित करती हैं। आतंकियों को ऐसा पसंद नहीं है।
 
आतंकियों ने आज पंपोर में इस साल दूसरी बार ईडीआई इमारत को निशाना बनाया। पहली बार इस इमारत पर फरवरी में हमला हुआ था। उमर ने कहा है कि इस साल दूसरी बार संस्थान पर हमला करने को लेकर आश्चर्य नहीं हुआ। वे चाहते हैं कि युवा कश्मीरी अधीन बने रहें और आत्मनिर्भर नहीं बन सकें।
Show comments

जरूर पढ़ें

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

सभी देखें

नवीनतम

केदारनाथ से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन, CM धामी ने कहा- डबल इंजन सरकार का सबको लाभ

90,000 भारतीयों को वीजा देगा जर्मनी, वडोदरा में युवाओं से क्या बोले PM मोदी

Maharashtra Election : एक सीट का पंगा, संजय राउत ने कांग्रेस को दी गठबंधन तोड़ने की चेतावनी

Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP की तीसरी लिस्ट जारी, 25 उम्मीदवारों को दिया टिकट

Terrorist अखनूर के बटल में सेना की एम्बुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकी ढेर

अगला लेख