Passport Ranking 2022: पासपोर्ट ग्‍लोबल इंडेक्‍स में 83 नंबर पर आया भारत, जानिए क्‍या है इसका मतलब और बाकी देश कहां है इस इंडेक्‍स में?

Webdunia
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (13:51 IST)
भारतीय पासपोर्ट के ग्लोबल इंडेक्स में 83वें नंबर पर आ गया है, इसका मतलब यह हुआ कि अब हम भारतीय बिना वीजा के ही दुनिया के 59 देशों की यात्रा कर सकते हैं। पासपोर्ट को दी जाने वाली यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी (IATA) के डेटा पर आधारित होती है।

क्या आप जानते हैं कि इस ग्लोबल इंडेक्स में टॉप 10 में कौन से देश शामिल हैं।

इस इंडेक्स में पहले स्थान पर है जापान और सिंगापुर, जहां के नागरिक 192 देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं. दूसरे नंबर पर जर्मनी और साउथ कोरिया है, जहां के लोग केवल पासपोर्ट के साथ 190 देशों की यात्रा कर सकते हैं, वो भी बिना वीजा के।

तीसरे स्थान पर इटली, फिनलैंड, लग्मजबर्ग और स्पेन का नाम आता है, जहां के लोग 189 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रिया, फ्रांस, डेनमार्क और नीदरलैंड का नाम शामिल है। इन देशों के लोग 188 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।

पांचवे नंबर पर आयरलैंड और पुर्तगाल हैं, जहां के लोगों को 186 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल की अनुमति है। वहीं छठे नंबर पर ब्रिटेन, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल है, इन देशों के नागरिकों को भी 186 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल की अनुमति है।

सातवें स्थान पर कनाडा, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस और माल्टा के नाम शामिल हैं, जहां के रहवासियों को 185 देशों में बिना वीजा के जाने की अनुमति है। वहीं आठवें नंबर पर शामिल हंगरी और पोलैंड के लोगों को 184 देशों में घूमने की अनुमति है।

लिथुआनिया और स्लोवाकिया ये दोनों देश नौवें स्थान पर हैं और यहां के लोगों को 182 देशों में वीजा फ्री यात्रा की अनुमति है। वहीं 10वें नंबर पर शामिल एस्टोनिया, लातविया और स्लोवेनिया के लोगों को 181 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल करने की छूट है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की रैंकिंग बॉटम 10 में है। 108वीं रैंक वाले पाकिस्तान के लोगों को 31 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल की अनुमति है, जबकि सबसे नीचे 111वें नंबर पर शामिल अफगानिस्तान के लोगों को 26 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल की अनुमति है। यमन, सीरिया, इराक, सोमालिया, नेपाल जैसे देश भी बॉटम 10 में शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

इमरान खान की पार्टी ने इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन रोका, बीती रात कार्रवाई में 4 लोगों की मौत

LIVE: विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किए एकलिंगनाथ जी मंदिर में दर्शन

अगला लेख