न्यूजीलैंड के सुपर मार्केट में व्यक्ति ने 5 लोगों को चाकू घोंपा, 3 की हालत गंभीर

Webdunia
सोमवार, 10 मई 2021 (14:15 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के सुपर मार्केट में सोमवार को एक व्यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में 5 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। डुनिडन शहर के काउंटडाउन सुपर मार्केट में घटना के बाद उसे हिरासत  में ले लिया गया। घायलों में सुपर मार्केट के 2 कर्मचारी भी शामिल हैं।

ALSO READ: महामारी में भी नहीं पसीजे मौत के बेशर्म सौदागर...
 
घटना के वक्त सुपर मार्केट में मौजूद लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उस वक्त लोग चीख-पुकार मचा रहे थे और बाहर की ओर भाग रहे थे। उन्होंने बताया कि कुछ हिम्मती दुकानदारों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की और उसे काबू में किया।  प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा कि हमले की मंशा का पता लगाया जा रहा है। हालांकि इसे घरेलू आतंकवाद बताने के लिए पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है।
 
आर्डर्न ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि ऐसे हमले गंभीर चिंता का विषय हैं और मैं उन लोगों की सराहना करना चाहती हूं जिन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को काबू में किया। आर्डर्न ने कहा कि 5 लोगों को डुनेडिन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से 3 को आईसीयू में भर्ती किया गया है, चौथे व्यक्ति को सामान्य वार्ड में रखा गया है और 5वें व्यक्ति को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
काउंटडाउन सुपर मार्केट ने एक बयान में कहा कि आज दोपहर डुनेडिन सेंट्रल स्टोर में हुई घटना से हम हैरान और चिंतित हैं। हमारी प्राथमिकता अभी हमारी टीम के घायल सदस्य और घटना के मद्देनजर अपनी विशाल टीम के सदस्यों की देखभाल करना है। हमें बेहद खेद है कि हमारी टीम के सदस्यों की मदद करने की कोशिश में कुछ ग्राहक भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि वे सोमवार को घटना के बारे में और जानकारी साझा करेंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Weather Updates: अगले 5 दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, Kerala में भारी बारिश का अलर्ट

Pune accident : बिना रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़ रही थी लक्जरी पोर्शे कार, नहीं किया था 1,758 रुपए के शुल्क का भुगतान

कंगना ने विक्रमादित्य को कहा बिगड़ैल शहजादा, मां पर भी किया तंज

छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

अगला लेख