फिलीपींस में तूफान का खतरा, लाखों लोगों को हटाया

Webdunia
सोमवार, 14 दिसंबर 2015 (17:26 IST)
मनीला। फिलीपींस में मेलर तूफान के आगे बढ़ने के साथ सोमवार को हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर तक पहुंचने के बाद भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका में मध्यवर्ती भाग से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
समर द्वीप के उत्तरी भाग में स्थित गांव बतांग में तूफान के टकराने के बाद 40 घरेलू उड़ानों को रोकने, 73 नावों और हजारों मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने का आदेश दिया गया है।
 
आपदा अधिकारियों ने तीन प्रांतों से अस्थाई रूप से स्कूलों और कुछ कार्यालयों को बंद करने के साथ सात लाख 50 हजार लोगों को हटा दिया है। मेलर एक चक्रवाती तूफान है जिसे स्थानीय लोग 'नोना' के नाम से जानते हैं। 
 
रातभर में यह दूसरी श्रेणी के तूफान से मजबूत होकर सुबह तीसरी श्रेणी के तूफान में बदल गया है, जिसमें हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान मध्य फिलीपींस में 2013 में आए जबरदस्त तूफान हेयान की तरह ही आगे बढ़ रहा है। 
 
हेयान जब फिलीपींस से टकराया तो वह पांचवीं श्रेणी के तूफान में बदल गया था, जिसने यहां भयानक तबाही मचाई थी और इसकी चपेट में आकर लगभग 8000 लोग या तो मारे गए थे या लापता हो गए थे।

तटरक्षक बल द्वारा मेलर तूफान के खतरे के मद्देनजर समुद्र में नौवहन और मत्सयन पर रोक लगा देने से लगभग 8000 हजार लोग बंदरगाहों पर फंस गए हैं।
 
मौसम विज्ञानी एडम डाउटी ने कहा, मेलर तूफान का दायरा काफी छोटा है इसलिए इसके केंद्र से बहुत ज्यादा दूर तक तबाही मचाने का खतरा कम है। मेलर के तट से टकराने पर इसके सुपर साइक्लोन में बदलने की आशंका तो कम ही है, लेकिन फिर भी इससे लोगों और सम्पत्ति को नुकसान होने का खतरा तो है ही।
 
तूफान के प्रभाव में इसके केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में मूसलाधार बारिश की आशंका को देखते हुए राजधानी मनीला सहित 20 प्रांतों में चेतावनी जारी कर दी गई है। फिलीपींस को हर साल इन तूफानों का सामना करना पड़ता है औसतन 20 तूफान हर साल फिलीपींस से गुजरते हैं। (वार्ता) 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?