अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा भारतीय मूल की इंटर्न प्रतिमा राय की हिन्दू देवी-देवताओं के साथ एक फोटो ट्वीट करने पर बवाल मच गया है। नासा ने दुनियाभर से लोगों से इंटर्नशिप के लिए आवेदन मंगाने के लिए यह ट्वीट किया है।
फोटो में कई और इंटर्न के फोटो भी हैं। इस तस्वीर पर जहां कई लोग नासा की वैज्ञानिक सोच पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जो इसे अपने धर्म को मानने की आजादी बता रहे हैं।
<
Today's the day: applications for fall NASA internships are due!
इस फोटो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। कई यूजर्स इसका मजाक भी बना रहे हैं। इस फोटो में प्रतिमा राय देवी सरस्वती, देवी दुर्गा, भगवान राम-सीता की मूर्तियों और तस्वीरों के साथ नजर आ रही हैं। वहीं पर एक शिवलिंग भी रखा हुआ है। प्रतिमा के पास लैपटॉप रखा है जिसमें नासा का लोगो दिख रहा है। प्रतिमा के कपड़े पर भी नासा का लोगो बना हुआ है।