मोदी सरकार ने भारत के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया : प्रणब

Webdunia
मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (22:12 IST)
हो चि मिन्ह सिटी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की नई सरकार की मंगलवार को तारीफ करते हुए मोदी सरकार को न केवल अर्थव्यवस्था को बेहतर रास्ते पर लाने के कदम उठाने का श्रेय दिया, बल्कि यह भी कहा कि सरकार ने दुनियाभर में भारत के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है।
वियतनाम के ऐतिहासिक शहर में अपने सम्मान में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित समारोह में अपने लिखित भाषण से हटकर मुखर्जी ने मोदी की जापान यात्रा की सफल यात्रा के लिए भी सराहना की। 
 
उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे निकट भविष्य में देश में अच्छा खासा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आएगा। उन्होंने कहा कि नई सरकार द्वारा पेश पहले बजट में कुछ महत्वपूर्ण नीतियों को रेखांकित किया गया है और इनमें निरंतरता को बनाए रखा गया है। जहां जरूरत है वहां नीति में बदलाव भी किया गया है।
 
मुखर्जी ने कहा, प्रधानमंत्री की जापान यात्रा का एक सकारात्मक पहलू यह है कि देश में उल्लेखनीय एफडीआई आने की उम्मीद है। उम्मीद है कि जापान से अगले पांच साल में 25 से 35 अरब डॉलर का एफडीआई आएगा। 
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान उनसे अच्छी बातचीत हुई। हमारे प्रधानमंत्री की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ विस्तृत बातचीत की उम्मीद है। 
 
राष्ट्रपति ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की भी तारीख की। उनकी चार दिन की इस यात्रा पर मोदी कैबिनेट से एकमात्र मंत्री प्रधान ही साथ आए हैं। मुखर्जी ने कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के प्रधान के प्रयासों को सराहा।
 
मुखर्जी ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान उनकी उनसे मुलाकात होगी। शी की भारत यात्रा कल गुजरात से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि मेरा पहला कार्य 18 सितंबर की सुबह उनकी अगवानी करना है।
 
अपनी इस यात्रा की उपलब्धियां बताते हुए मुखर्जी ने कहा कि दोनों देशों के बीच जिन सात करारों पर दस्तखत हुए हैं उनमें से कुछ काफी उल्लेखनीय हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक करार रक्षा उपकरणों की खरीद के बारे में है, तो एक जेट एयरवेज की उड़ान के जरिए मुंबई से हो चि मिन्ह सिटी के लिए सीधी उड़ान के बारे में है। इसके अलावा वियतनाम सरकार द्वारा भारत की सरकारी तेल कंपनी ओवीएल को कुछ नए तेल ब्लॉक भी दिए गए हैं। (भाषा) 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ