‍प्रियंका चतुर्वेदी, मस्क और पाकिस्तानी रेप गैंग, क्या है बवाल की मुख्‍य वजह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (13:26 IST)
Sexual abuse of minor girls in Britain: ब्रिटेन की पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग या पाकिस्तानी रेप गैंग को लेकर दुनिया में एक नया विवाद छिड़ गया है। दरअसल, यॉर्कशायर के रॉदरहैम शहर में इस गैंग ने पिछले कुछ सालों में 1400 नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर आरोप है कि उन्होंने इस मुद्दे को बिलकुल भी गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने इस गैंग के लोगों को 'एशियन' कहकर एक अलग ही विवाद खड़ा कर दिया। शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर ट्‍वीट कर कड़ी आपत्ति जताई, जिसका एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी समर्थन किया। 
 
क्या है पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग : पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग या पाकिस्तानी रेप गैंग ने 1997 से 2013 के बीच यॉर्कशायर के रॉदरहैम शहर में 1400 नाबालिगों को यौन शोषण का शिकार बनाया। ब्रिटेन के इतिहास में बाल यौन शोषण का यह सबसे बड़ा मामला है। जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार इस गैंग के लोग पहले नाबालिगों को बहला-फुसलाकर उनके साथ दोस्ती करते थे, फिर उन्हें नशे का आदी बनाया जाता था। फिर शुरू होता था उनके साथ यौन शोषण का सिलसिला। कुछ लड़कियां तो इस गैंग के चंगुल में फंसकर मानव तस्करी तक का शिकार हो गईं। ALSO READ: एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो का जमकर उड़ाया मजाक, कहा GIRL
 
कई लड़कियां हुईं गर्भवती : जानकारी के मुताबिक यौन शोषण के दौरान कई लड़कियां गर्भवती हो गईं, कई को अबॉर्शन कराना पड़ा। इनमें कई लड़कियां ऐसी भी थीं, जिन्होंने बच्चों को जन्म दिया। इन लड़कियों की हालत यह थी कि वे अपने बच्चे के पिता का नाम तक नहीं बता पाईं। यूं तो यह रेप गैंग पूरे ब्रिटेन में सक्रिय है, लेकिन इसने रोशडेल, रॉदरहैम और टेलफॉर्म राज्यों में सबसे ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बनाया। ALSO READ: एक दिन में गिन गए 64 करोड़ वोट, भारतीय इलेक्शन सिस्टम के फैन हुए मस्क
 
स्टार्मर को गिरफ्तार करने की मांग : विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने उत्तरी इंग्लैंड में बच्चों के खिलाफ करीब डेढ़ दशक पुराने यौन अपराधों की नई राष्ट्रीय जांच की मांग की है। इस बहस ने तब और ध्यान खींचा जब एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुद्दे को लेकर लेबर प्रधानमंत्री कीर पर कई हमले किए। यौन शोषण के इस वीभत्स मामले के सामने आने के बाद एलन मस्क और हैरी पॉटर की लेखिका जेके राउलिंग ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मस्क ने तो स्टार्मर को गिरफ्तार तक करने की मांग की है।
<

Repeat after me, they aren’t ASIAN Grooming Gangs but PAKISTANI grooming gangs.

Why should Asians take the fall for one absolute rogue nation?

— Priyanka Chaturvedi???????? (@priyankac19) January 8, 2025 >
प्रियंका चतुर्वेदी ने किया विरोध : शिवसेना-यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर का एक्स पर विरोध किया है। दरअसल, स्टार्मर ने पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग को एशियन ग्रूमिंग गैंग कहा था, जवाब में प्रियंका ने कहा कि यह एशियाई ग्रूमिंग गैंग नहीं है, यह पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग है। उन्होंने सवाल उठाया कि एशियाई लोगों को एक 'दुष्ट देश' के लिए क्यों दोषी ठहराया जाना चाहिए? ALSO READ: फॉर्च्यून टॉप 100 की सूची में मस्क पहले, मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर
 
प्रवासी समूहों ने किया विरोध : पीएम कीर स्टार्मर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे बाल यौन शोषण घोटाले के मामलों को फिर से खोला है और 2008 और 2013 के बीच क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के रोशडेल में एक 'एशियाई ग्रूमिंग गिरोह' के खिलाफ पहला मुकदमा चलाया है। वहीं, भारतीय प्रवासी समूहों ने इंग्लैंड के विभिन्न हिस्सों में एक ऐतिहासिक बाल यौन शोषण घोटाले के संदर्भ में 'एशियाई' शब्द के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई। 
 
सिख संगठनों के नेटवर्क NSO ने भी स्टार्मर के बयान पर आपत्ति व्यक्त की और कहा कि संगठन ने 2012 में एशियाई समुदाय को संदर्भित करते हुए 'अस्पष्ट' शब्दावली के उपयोग के बारे में शिकायत की थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

दिल्ली चुनाव में AAP को किस-किस का साथ, कांग्रेस क्यों पड़ी अलग-थलग

बैंक मैनेजरों ने लगाई चालू खातों में सेंध, खरीदा लाखों रुपए का सामान, 3 प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार

चोरी में कुछ नहीं मिला तो मकान की मालकिन को Kiss करके भागा चोर

Delhi में Arvind Kejriwal का सनातन दांव, चुनाव से पहले BJP के सैकड़ों भगवाधारी AAP में शामिल

रामगिरी महाराज की मांग 'वंदे मातरम्' हो भारत का राष्ट्रगान, जितेंद्र आव्हाड़ बोले- जूते से पीटने का समय आ गया

भोपाल की सेंट्रल जेल में मिला चीन निर्मित ड्रोन, यहां बंद हैं 32 आतंकी

गूगल मैप्स ने गलती से असम पुलिस को नगालैंड पहुंचाया, लोगों ने बनाया बंधक

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी का मंत्र, विकास भी और विरासत भी

LIVE: केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया भाजपा का मोहरा

पूर्व भाजपा विधायक के घर आईटी रेड, सोने, चांदी और पैसे के साथ मगरमच्छ भी मिला