Pakistan : नसरल्लाह की मौत पर कराची में हिंसक हुआ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, आंसूगैस के छोड़े गोले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (12:41 IST)
Protest in Karachi : इसराइली हमले में उग्रवादी संगठन हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने के खिलाफ पाकिस्तान के कराची में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। कुछ लोग हिंसक हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हिज्बुल्लाह नेता की हत्या का विरोध जताने के लिए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
ALSO READ: हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का शव मिला, शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान, फिर कैसे हुई मौत
कराची पुलिस ने बताया कि धार्मिक-राजनीतिक पार्टी मजलिस वहदत मुस्लिमीन (एमडब्ल्यूएम) ने रैली का आह्वान किया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी असद रजा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने तय मार्ग से हटकर माई कोलाची रोड पर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर मार्च करने की कोशिश की।
 
रजा ने बताया, पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के लिए तय किए गए मार्ग की याद दिलाई तो उनमें से कुछ लोग हिंसक हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।
ALSO READ: इजराइल ने हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर बरसाए 1-1 टन के 80 से ज्यादा बम, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए खामनेई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई प्रदर्शनकारियों ने रास्ता बदल दिया और जब ‘नेटिव जेटी ब्रिज’ से अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बाद में उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
ALSO READ: फोन की जगह पेजर क्यों इस्तेमाल करता है हिज्बुल्लाह
कराची में रैली को कवर कर रहे बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कुछ पत्रकारों और फोटोग्राफरों की भी पिटाई की और उन्हें घायल कर दिया। इस बीच, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने रविवार को पश्चिम एशिया में आम नागरिकों पर इजराइल द्वारा दुस्साहसपूर्ण और बेलगाम हमलों की निंदा की। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नसरल्लाह के बाद इजराइल का एक और बड़ा शिकार, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर

J&K में मल्लिकार्जुन खरगे को आए चक्‍कर, मंच पर दे रहे थे भाषण, बोले- जल्‍दी मरने वाला नहीं

अमित शाह का बड़ा हमला, राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन

हाशेम सफीद्दीन होगा हिजबुल्ला का नया चीफ, क्या है उसका नसरल्लाह से कनेक्शन?

46 साल बाद कोसी बैराज से छोड़ा गया सबसे ज्यादा पानी, बिहार में बाढ़ का संकट और गहराया

सभी देखें

नवीनतम

UP: युवती के अपहरण के आरोप में सपा नेता समेत 2 लोगों पर मामला दर्ज

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भड़के अमित शाह, टिप्‍पणी को बताया अत्यंत खराब और अपमानजनक

प्रधानमंत्री मोदी आपकी लंबी उम्र के लिए दुआ करते हैं, और आप खरगे जी...

Income Tax : आयकरदाता को बड़ी राहत, ऑडिट रिपोर्ट की बढ़ाई तारीख

संगीत सोम के बिगड़े बोल फिर आए सामने, अबकी कहा अधिकारियों को जनता से पिटवाऊंगा

अगला लेख