पंजाब के AAP नेता की पुत्री का शव बरामद, कनाडा में 3 दिन से थी लापता

ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को मोहाली के आप नेता दविंदर सैनी की बेटी वंशिका सैनी (Vanshika Saini) की मौत की पुष्टि की।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (19:44 IST)
Punjab AAP leader's daughter's body recovered: कनाडा के ओटावा (Ottawa) में 3 दिन पहले लापता हो गई आम आदमी पार्टी (AAP) की पंजाब इकाई के एक नेता की 21 वर्षीय पुत्री मृत पाई गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को मोहाली के आप नेता दविंदर सैनी की बेटी वंशिका सैनी (Vanshika Saini) की मौत की पुष्टि की। वंशिका डेरा बस्सी में सीनियर सेकंडरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 2 साल पहले कनाडा गई थी।ALSO READ: कनाडा में 3 दिन से लापता भारतीय छात्रा की मौत
 
भारतीय उच्चायोग ने दु:ख जताया : भारतीय उच्चायोग ने एक पोस्ट में कहा कि ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका की मौत की सूचना से हमें गहरा दु:ख हुआ है। संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। पंजाब में वंशिका के परिवार ने उसका शव वापस लाने में मदद के लिए केंद्र से आग्रह किया। उच्चायोग से जुड़े एक भारतीय-कनाडाई संघ द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के अनुसार वंशिका पिछले शुक्रवार को ओटावा में '7 मैजेस्टिक ड्राइव' स्थित अपने आवास से किराए का कमरा देखने के लिए रात 8 से 9 बजे के बीच निकली थी जिसके बाद वह लापता हो गई थी।ALSO READ: कनाडा में बस स्टैंड पर खड़ी भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की हत्या, किसने चलाई गोली?
 
अगले दिन उसकी एक बहुत जरूरी परीक्षा थी : पोस्ट के अनुसार उस रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर उसका फोन बंद हो गया था और अगले दिन उसकी एक बहुत जरूरी परीक्षा थी, लेकिन वह उसमें नहीं पहुंची। पोस्ट में कहा गया है कि यह बात हैरान करने वाली थी, क्योंकि वह ऐसा कभी नहीं करती थी। उसके पिता ने कहा कि वह हमेशा अपने स्कूल में अव्वल रही और जीवन में कुछ बड़ा करना चाहती थी। दविंदर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। उन्होंने कहा कि परिवार को बताया गया है कि मौत के कारण का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल सकेगा।ALSO READ: कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या
 
डेरा बस्सी से आप विधायक कुलजीत सिंह रंधावा से जुड़े दविंदर ने कहा कि यह परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है और हमारे लिए कठिन समय है। आम आदमी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष और डेरा बस्सी से आप विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगी दविंदर ने कहा कि यह परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है और हमारे लिए कठिन समय है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी का शव यहां वापस लाया जाए।

आप विधायक रंधावा ने भी वंशिका की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि शव को यहां लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। रंधावा ने कहा कि शव को यहां वापस लाने में मदद के लिए आप सांसद राज कुमार चब्बेवाल और राज्यसभा सदस्य बलबीर सिंह सीचेवाल से संपर्क किया गया था। उन्होंने कहा कि सांसदों ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया है। उच्चायोग ने कहा कि वह हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए शोक-संतप्त परिवार और स्थानीय सामुदायिक संगठनों के संपर्क में है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है भारत, रक्षा मंत्री के बयान से मची खलबली

Gold : अक्षय तृतीया से पहले सोने में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी है कीमत, ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स

PoK में मची खलबली, एक्शन की आहट से घबराया पाकिस्तान, 42 लॉन्च पैड की पहचान, बिलों में छुपे आतंकी

कैमरे में कैद हुआ पहलगाम हमले का दिल दहलाने वाला मंजर, गोलियों की गड़गड़ाहट और खौफ में चीखते-भागते पर्यटक

पहलगाम का बदला, मई में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध? सैन्य कार्रवाई की जमीन तैयार कर रही है मोदी सरकार

सभी देखें

नवीनतम

MP-CG सर्किल में Jio में फिर बना नंबर वन, TRAI की रिपोर्ट, 4.5 लाख नए ग्राहक जुड़े, अनलिमिटेड ऑफर बना सबकी पसंद

हरियाणा में मां बेटी से गैंगरेप के बाद बेटी की हत्या, किशोर समेत 4 पकड़े गए

Pahalgam Attack : सेना तय करेगी समय और टारगेट, पहलगाम का बदला लेने के लिए PM मोदी ने दी खुली छूट

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले की पीट-पीटकर हत्या

50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान

अगला लेख