Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वैगनर चीफ की मौत हादसा या साजिश, प्रिगोझिन की मौत पर क्यों उठ रहे हैं सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें वैगनर चीफ की मौत हादसा या साजिश, प्रिगोझिन की मौत पर क्यों उठ रहे हैं सवाल
, गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (08:04 IST)
Wagner chief Yevgeny Prigozhin : जून 2023 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करने वाले वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की एक विमान हादसे में मौत हो गई। हादसे में वैगनर चीफ समेत 10 लोग मारे गए। प्रिगोझिन की रहस्यमयी मौत के बाद इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि यह हादसा है या साजिश।
 
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान में 3 पायलट और 7 यात्री सवार थे, जिनमें से सभी की मौत हो गई। मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा यह विमान मॉस्को से करीब 100 किलोमीटर दूर त्वेर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरने ही कुछ मिनट बाद ही इसका संपर्क ग्राउंड कंट्रोल रूम से टूट गया था।
 
प्रिगोझिन के वैगनर ग्रुप ने जून में रूस के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के खिलाफ कुछ वक्त के लिए सशस्त्र विद्रोह कर दिया था। वैगनर आर्मी ने रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोव ऑन डॉन पर कब्जा कर लिया था। यह सैन्य मुख्यालय भी है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक संदेश जारी कर येवगेनी प्रिगोझिन और वैगनर ग्रुप की करतूत को अक्षम्य और देशद्रोह बताया था। इसके बाद ​प्रिगोझिन बेलारूस चले गए थे।
 
हादसे पर उठे सवाल : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन ने भी वैगनर प्रमुख की मौत पर बयान जारी करते हुए कहा कि रूस में पुतिन जो ना चाहे वह नहीं होता।

ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई6 में रूस डेस्क के पूर्व प्रमुख क्रिस्टोफर स्टील के हवाले से बीबीसी ने कहा कि कि प्रिगोजिन का अंत ऐसे ही होना तय था। उन्होंने कहा कि प्लेन का क्रैश संभवतः किसी उच्च स्तर के सुरक्षा अधिकारी के इशारे पर हुआ है और पुतिन ने इसे मौन स्वीकृति दी होगी।
 
हादसे में इन लोगों की मौत : रूस की विमानन एजेंसी के अनुसार, हादसे में प्रिगोजिन के साथ उनके करीबी सहयोगी दिमित्री उत्किन, सर्गेई प्रोपुस्टिन, येवगेनी माकारियन, अलेक्जेंडर तोतमिन, वालेरी चेकालोफ़ और निकोलाई मातुसेयेव भी मारे गए। चालक दल के सदस्यों की पहचान कैप्टन एलेक्सी लेवशिन, को-पायलट रुस्तम करीमोफ़ और फ्लाइट अटेंडेंट क्रिस्टीना रास्पोपोवा के रूप में की गई।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिशंकर अय्यर बोले- नरसिम्हा राव थे भाजपा के पहले प्रधानमंत्री