मदद मांगी तो बोला- मैं भी रेप करूंगा...

Webdunia
मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (12:57 IST)
न्यूयॉर्क। एक समाचार के मुताबिक एक महिला के साथ एक घंटे से भी कम समय में दो बार बलात्कार किया गया। ऐसा कथित तौर पर बताया गया है कि यह 31 वर्षीय महिला एक बार, वन लास्ट शैग, से घर वापस आ रही थी कि उस पर दो लोगों ने हमला किया।
 
कहा जा रहा है कि एक बार बलात्कार की‍ शिकार होने पर जब महिला ने एक राहगीर से मदद मांगी तो उसका जवाब था कि मैं भी तुम्हारे साथ वही करने आ रहा हूं। इस आशय का बयान एक कोर्ट में दिया गया। 
 
इकतीस वर्षीय महिला पर 17 वर्षीय निकोलस इजाक ने हमला किया था। अभियोजन पक्ष का कहना है कि यह घटना उस समय हुई जबकि 31 अगस्त को सुबह 5 बजे वह घर जा रही थी। जब महिला ने घर जाने के लिए खड़ी तो उसने 20 वर्षीय डैकन जैक्सन को देखा और उससे मदद की गुहार लगाई। बार से निकलने के बाद महिला को एक युवक को जोर से दोनों हाथों से जकड़ लिया और उसे जमीन पर गिरा दिया। उसने महिला को धमकी दी कि वह उसे गोली मार देगा। इसके बाद वह उसका पर्स लेकर फरार हो गया। 
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार जब इस घटना से स्तब्‍ध महिला लड़खड़ाते कदमों से बमुश्किल 500 फुट चली होगी कि उसे फिर एक बार उसी मुसीबत से सामना करना पड़ा। ऐसा दावा किया जाता है कि कथित हमलावरों ने महिला को जमीन पर गिरा दिया और उसे गोली मारने की धमकी दी। उससे कहा गया कि अगर उसने कही गई बातों का पालन नहीं किया तो वे उसे मार डालेंगे। कहा जाता है कि कोर्ट में कोई गन पेश नहीं की जा सकी। 
 
ऐसा संदेह किया जाता है कि दो लोग मिलकर यह काम कर रहे थे। इजाक और जैक्सन पर डकैती, आपराधिक सेक्सी कृत्य, गैर कानूनी तरीके से महिला को बंदी बनाने, हमला करने और अपराध का सामान रखने की धाराएं लगाई गईं। जैक्सन के वकील ने ब्रुकलिन क्रिमिनल कोर्ट में कहा कि यह गलत पहचान का मामला है और एक घंटे से भी कम समय में दो बार बलात्कार किए जाने की घटना एक 'भ्रांतिमूलक (डिल्यूशनल) कल्पना' का नतीजा है। 

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?