रेयर ब्यूटी के प्रोडक्ट आपको सेफोरा स्टोर और इसकी ऑनलाइन वेबसाइट पर मौजूद मिलेंगे। यह ब्रांड 15 जून 2023 को लॉन्च किया गया है। यह ब्रांड लॉन्च होने के कुछ समय बाद की वेबसाइट डाउन हो गई क्योंकि यह सुनने के बाद वेबसाइट पर बहुत अधिक ट्रैफिक आ गया। रेयर ब्यूटी में आप स्किन केयर प्रोडक्ट से लेकर कई मेकअप प्रोडक्ट की रेंज एक्स्प्लोर कर सकते हैं। इस ब्रांड का मकसद है कि आप जैसे हैं वैसे खुद को एक्सेप्ट करें और अपनी ब्यूटी को सेलिब्रेट करें।
इसके साथ ही कई लोग इस ब्रांड की प्राइस को लेकर नाखुश भी है। इस ब्रांड के प्रोडक्ट काफी ज्यादा महंगे हैं। साथ ही इनके प्रोडक्ट की प्राइस भारतीय कस्टमर के अनुसार तय नहीं की गई है। रेयर ब्यूटी का 7.5 मिलीलीटर ब्लश करीब 2,900 रुपए का है। 3.8 मिलीलीटर की ग्लॉस लिप बाम 2,400 रुपए की है। अगर इस प्रोडक्ट की प्राइस को मेबेलिन, लक्मे, स्विस ब्यूटी या मैक से तुलना करें तो ये बहुत अधिक है। इसकी प्रोडक्ट की रेंज अमेरिका की परचेजिंग पॉवर के अनुसार तय की गई है।
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे