रूस में रिकॉर्ड Corona केस, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (22:56 IST)
मॉस्को। रूस में सोमवार को भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के रिकॉर्ड पुष्ट मामले दर्ज किए गए और इसके कारण क्रेमलिन ने ज्यादातर लोगों को इस सप्ताह के अंत से काम से दूर रहने को कहा है।
 
रूसी सरकार के कोरोनावायरस कार्यबल ने 24 घंटों में 37 हजार 930 नए पुष्ट मामले दर्ज किए हैं, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक संख्या है। कार्यबल ने इस अवधि के दौरान कोरोना महामारी से 1,069 व्यक्तियों की मौत की सूचना दी है, जो सप्ताहांत के 1,075 के रिकॉर्ड से थोड़ा कम है।
 
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देशवासियों को 30 अक्टूबर और सात नवंबर के बीच काम पर नहीं जाने का आदेश दिया है, जब देश में एक लंबा अवकाश होगा। पुतिन ने कहा कि रूस के 85 उन क्षेत्रों में जहां स्थिति विशेष रूप से गंभीर है, कामकाज पहले से भी रोका जा सकता है और छुट्टियां सात नवंबर के बाद भी बढ़ाई जा सकती हैं।
 
उस दौरान, प्रमुख बुनियादी ढांचे और कुछ अन्य को छोड़कर अधिकांश सरकारी संगठनों और निजी व्यवसायों को काम रोकना होगा।
 
मॉस्को में अधिकारियों ने गुरुवार से छुट्टियां देने की योजना बनाई है। किंडरगार्टन और स्कूलों के साथ ही जिम, ज्यादातर मनोरंजन स्थल और स्टोर 11 दिन बंद रखे जाएंगे। उस अवधि के दौरान रेस्तरां और कैफे केवल ‘टेकआउट’ या डिलीवरी ऑर्डर के लिए खुले रहेंगे। खाद्य सामग्री और दवा दुकानें खुली रह सकती हैं।
 
संग्रहालयों, थिएटर, कॉन्सर्ट हॉल और अन्य स्थानों तक उन्हें ही पहुंचने दिया जाएगा, जो टीकाकरण या पिछली बीमारी की जानकारी के संबंध में अपने स्मार्टफोन में डिजिटल कोड रखते हों। यह व्यवस्था 7 नवंबर के बाद भी लागू रहेगी।
 
रूसी अधिकारियों को उम्मीद है कि इस दौरान लोगों को कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन से दूर रखकर कोरोना महामारी के प्रसार को सीमित करने में मदद मिलेगी। इन स्थानों पर लोग मास्क की अनिवार्यता के अनुपालन में कोताही करते रहे हैं।
 
कुल मिलाकर, रूस ने कोरोना वायरस के 82 लाख से अधिक पुष्ट मामले और 2,31,669 मौतें दर्ज की हैं, जो यूरोप में इस महामारी से मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, इस महामारी से हुई मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील, भारत और मेक्सिको के बाद दुनिया में रूस पांचवें स्थान पर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

PM Modi से इंटरव्‍यू में बेरोजगारी पर क्‍यों सवाल नहीं पूछता मीडिया, सोशल मीडिया ने उठाए सवाल

व्यापमं की तर्ज पर नर्सिंग घोटाले को कांग्रेस बनाएगी मुद्दा, हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग

पीएम मोदी बोले, कांग्रेस राज में पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था

अब की बार वोटिंग परसेंट पर घमासान, जानें क्यों फॉर्म 17C को सार्वजनिक करने की हो रही मांग?

सऊदी अरब के किंग सलमान बीमार, जानिए उनकी कहानी

अगला लेख