अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रम्प का निधन

Webdunia
रविवार, 16 अगस्त 2020 (10:28 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का यहां एक अस्पताल में शनिवार रात निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। राष्ट्रपति शुक्रवार को गंभीर रूप से बीमार अपने भाई से मिलने अस्पताल गए थे।

ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘मैं बहुत दुखी मन के साथ आपको सूचित करता हूं कि मेरे भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया। वह केवल मेरे भाई ही नहीं, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे। उनकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर मिलेंगे। उनकी यादें मेरे दिल में हमेशा ताजा रहेंगी। रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।‘

न्यूयॉर्क टाइम्स ने परिवार के एक करीबी मित्र के हवाले से बताया कि हाल ही में गिरने के बाद रॉबर्ट के मस्तिष्क से रक्त का रिसाव होने लगा था। पिछले महीने से उनका स्वास्थ्य खराब था। उन्हें मैनहट्टन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
 
इससे पहले दिन में, ट्रंप ने रॉबर्ट को एक कारोबारी और रियल एस्टेट डेवलपर बताया। ट्रंप ने कहा, ‘हमारे बीच लंबे समय तक बहुत अच्छा संबंध रहा, पहले दिन से, काफी समय पहले से।’ ट्रंप के अपने भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने का कार्यकम है। हालांकि, इसकी योजनाओं पर कोई ब्योरा अभी उपलब्ध नहीं है।
 
इवांका ट्रंप ने शनिवार रात ट्वीट किया, ‘अंकल रॉबर्ट, हम आपसे प्यार करते हैं। आप हमारे दिलों में हैं और हमेशा रहेंगे।’ रॉबर्ट, डोनाल्ड ट्रम्प के काफी निकट थे। उन्होंने उनके परिवार के बारे में अपनी एक रिश्तेदार की पुस्तक के प्रकाशन को रोकने के लिए ट्रम्प परिवार की ओर से मामला दर्ज कराया था।
 
रॉबर्ट, राष्ट्रपति ट्रंप के चार भाई-बहनों में वह सबसे छोटे थे। राबर्ट का अपनी पहली पत्नी से एक दशक से भी अधिक समय पहले तलाक हो गया था। उन्होंने मार्च 2020 में अपनी महिला मित्र एन मेरी पालन से शादी की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान

अगला लेख