रॉक स्टार कर्ट कोबेन का गिटार 45 लाख डॉलर में नीलाम, परिवार दान करेगा नीलामी का एक हिस्‍सा

Webdunia
सोमवार, 23 मई 2022 (11:51 IST)
लॉस एंजिलिस। रॉक स्टार कर्ट कोबेन का वह इलेक्ट्रिक गिटार लगभग 50 लाख डॉलर में नीलाम हुआ, जिसे उन्होंने अपने बैंड निर्वाना के स्मेल्स लाइक टीन स्पिरिट म्यूजिक वीडियो में बजाया था। कोबेन परिवार नीलामी से प्राप्त रकम का एक हिस्सा 'किकिंग द स्टिग्मा- द इरसेज इनिशिएटिव' नामक संस्था को दान करेगा।

‘वैराइटी’ पत्रिका की खबर के अनुसार, 22 मई को जूलियन की नीलामी में फेंडर मस्टैंग इलेक्ट्रिक गिटार को इंडियानापोलिस के जिम इरसे कलेक्शन ने खरीद लिया। गिटार की नीलामी लगभग 45 लाख डॉलर में की गई, जबकि इसकी मूल कीमत 6,00,000 डॉलर आंकी गई थी।

‘गिटार वर्ल्ड’ के साथ अपने अंतिम साक्षात्कार में, कोबेन ने कहा था कि 1969 का यह गिटार उनके पसंदीदा गिटार में से एक था। उन्होंने कहा, मैं बाएं हाथ से गिटार बजाता हूं और उचित मूल्य, उच्च गुणवत्ता वाले ऐसे गिटार ढूंढना बहुत आसान नहीं है जिन्हें बाएं हाथ से बजाया जाता है। लेकिन पूरी दुनिया के सभी गिटार में से फेंडर मस्टैंग मेरा पसंदीदा है। मेरे पास ऐसे केवल दो गिटार हैं।

विभिन्न संगीत समारोहों में गिटार बजाने के अलावा दिवंगत गायक-गीतकार ने इसे नेवरमाइंड और इन यूटेरो के स्टूडियो रिकॉर्डिंग सत्रों के लिए भी इस्तेमाल किया। गिटार को पहले सिएटल के एक्सपीरियंस म्यूजिक प्रोजेक्ट में प्रदर्शित किया गया था, जिसे अब पॉप संस्कृति के एमओपीओपी संग्रहालय के रूप में जाना जाता है।

कोबेन परिवार नीलामी से प्राप्त रकम का एक हिस्सा 'किकिंग द स्टिग्मा- द इरसेज इनिशिएटिव' नामक संस्था को दान करेगा जो मानसिक स्वास्थ्य के विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इन बीमारियों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का काम करती है।(भाषा)
File photo

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख