Russia-Ukraine War Updates : रूस के हमले में यूक्रेन के 10 नागरिकों और 40 सैनिकों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (15:50 IST)
मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई है। रूसी राष्‍ट्रपति के आदेश के बाद यूक्रेन के कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई। रूस, यूक्रेन जंग से जुड़ी हर जानकारी... 


03:50 PM, 24th Feb
-रूस के हमले में यूक्रेन के 10 नागरिकों और 40 सैनिकों की मौत
-राष्ट्रपति की नागरिकों से अपील, यूक्रेन की रक्षा के लिए हथियार उठाएं। 

03:01 PM, 24th Feb
-यूरोपीय संघ ने रूस पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंधों की योजना बना रहा है।
-यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने कहा कि उनका लक्ष्य यूरोप समेत पूरी दुनिया की शांति व्यवस्था को स्थिरता प्रदान करना है।
-उन्होंने कहा कि हम यूरोपीय नेताओं के समक्ष अनुमति के लिए बड़े और लक्षित प्रतिबंधों का पैकेज पेश करेंगे।

02:55 PM, 24th Feb
सुरक्षा कैमरे की फुटेज में रूसी सैन्य वाहन क्रीमिया से यूक्रेन में दाखिल होते नजर आए


01:12 PM, 24th Feb
-रूस की थल सेना यूक्रेन में दाखिल हुई। 
-यूक्रेन के ओडेसा नेवल बेस में लगी आग।
-अमेरिका ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के विनाशकारी परिणाम होंगे। 

12:54 PM, 24th Feb
रॉयटर्स के मुताबिक रूसी हमले में अब तक 7 लोगों की मौत, 9 लोग जख्मी हुए हैं। 
नाटो देशों ने मिलकर कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि फिलहाल यूक्रेन अकेला पड़ा हुआ है। 

12:35 PM, 24th Feb
-कीव में रूसी हमले में एक नागरिक की मौत। ब्रोवेरी इलाके में एक नागरिक घायल।
-यूक्रेन की सेना के कमांडर इन चीफ ले. जनरल वालेरी ने कहा यह हमारी मातृभूमि है। हम रूस के आगे कभी भी सरेंडर नहीं करेंगे। 

12:29 PM, 24th Feb
यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी।


12:17 PM, 24th Feb



-लुगांस्क के दो शहरों ने रूसी सेना के सामने किया सरेंडर। 
-यूक्रेन के खारकीव में हुए हमले में अर्पाटमेंट को पहुंचा नुकसान।

11:22 AM, 24th Feb
-यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा एअर इंडिया का विमान वापस दिल्ली लौट रहा है।
-भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को तत्काल कम करने का आह्वान किया और आगाह किया कि स्थिति एक बड़े संकट में तब्दील हो सकती है।
-यूक्रेन की स्थिति पर 15 सदस्यीय देशों की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार देर रात एक आपात बैठक बुलाई थी। इस सप्ताह बुलाई गई यह दूसरी बैठक है और 31 जनवरी के बाद से रूस और यूक्रेन के बीच तनाव पर बुलाई चौथी बैठक थी।

11:13 AM, 24th Feb
-रूस ने यूक्रेन में किए क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक, 11 शहरों में धमाके
-रूसी सेना के टैंक भी यूक्रेन में घुसे

10:34 AM, 24th Feb
-रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस की यूक्रेन पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है।
-रूस की ओर से यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई किये जाने की घोषणा के मद्देनजर अमेरिका वहां के घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए हैं।
-अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति से फोन पर की बात। 
-अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के डोनबास पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा के बाद राष्ट्रपति जो बिडेन यूक्रेन की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
-सुश्री साकी ने टि्वटर पर कहा, 'बिडेन यूक्रेन के घटनाक्रमों पर ध्यान रखे हुए हैं तथा वह इस संबंध में अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से लगातार अपडेट भी ले रहे हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक से पहले संयुक्त राष्ट्र के अपने राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड के साथ भी बात की है।'
 

10:09 AM, 24th Feb
-यूक्रेन के 5 शहरों में एक के बाद एक धमाके। साथ ही यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर भी हमला।
-यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने पिछले 24 घंटों के भीतर लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) पर 177 बार गोले दागे हैं।
-यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने डोनेट्स्क के बाहरी इलाके में गोलाबारी की, जिसमें मिन्स्क समझौतों द्वारा निषिद्ध 10 गोले भी शामिल रहे।

09:44 AM, 24th Feb
-यूक्रेन के विदेश मंत्री बोले, रूस ने यूक्रेन पर पूरी तरह हमला किया।
-उन्होंने कहा- युद्ध हम जीतेंगे। 
 

09:18 AM, 24th Feb
रूस के युद्ध के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स में 1480 अंकों की गिरावट। 

09:11 AM, 24th Feb
-यूक्रेन के कीव और ओडेसा में लगातार हो रहे हैं धमाके। 
-अमेरिका ने कहा, युद्ध में मौतों के लिए रूस होगा जिम्मेदार।
-पुतिन ने पूर्व नियोजित युद्ध का रास्ता चुना।

09:03 AM, 24th Feb
-रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने युक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान करते हुए उसकी सेना से सरेंडर करने को कहा। उन्होंने रूसी सेना को भी सैन्य ऑपरेशन के आदेश दे दिए हैं। कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में धमाके की खबर है। यूक्रेन ने भी सीमा पर 2 लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं। 
-संयुक्त राष्‍ट्र ने यूक्रेन से हमले रोकने को कहा। 
 
-बताया जा रहा है कि रूसी सेना क्रिमिया के रास्ते हमला कर रही है। रूसी राष्‍ट्रपति ने नाटो को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने यूक्रेन का साथ दिया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। 

09:02 AM, 24th Feb
यूक्रेन में आपातकाल
-रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने देश के बाहर सैन्य बल का इस्तेमाल करने का अधिकार मिलने के बाद यूक्रेन ने देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी।

यूक्रेन के सांसदों ने देशव्यापी आपातकाल लगाने के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की के आदेश को मंजूरी दे दी जो गुरुवार से शुरू होकर 30 दिन तक लागू रहेगा।

09:00 AM, 24th Feb
-रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने देश के बाहर सैन्य बल का इस्तेमाल करने का अधिकार मिलने के बाद यूक्रेन ने देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी। यूक्रेन के सांसदों ने देशव्यापी आपातकाल लगाने के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की के आदेश को मंजूरी दे दी जो गुरुवार से शुरू होकर 30 दिन तक लागू रहेगा।

08:59 AM, 24th Feb
यूक्रेन के राष्ट्रपति की भावुक अपील
-यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी ने कहा कि यूक्रेन सभी प्रारूपों और किसी भी मंच पर रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि युद्ध से दोनों ही पक्षों को भीषण नुकसान होगा।
 
-उन्होंने कहा कि हम ठीक से जानते हैं: हम युद्ध नहीं चाहते हैं: न तो शीत, न ही 'गर्म' और न ही हाइब्रिड। लेकिन अगर हम पर आक्रमण होता है, अगर कोई हमारे देश पर कब्जा जमाने की कोशिश करता है, हमारी आजादी हमसे छीनता है, हमारी और हमारे बच्चों की जिंदगी से खेलता है, तो हम इसे जरूर रोकेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख