आसमान से धरती पर बरस रहे हैं वायरस

Webdunia
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (17:45 IST)
टोरंटो। पृथ्वी के वायुमंडल में बड़ी संख्या में बैक्टीरिया और वायरस फैल गए हैं। ये बारिश और मरुस्थलीय आंधी में पृथ्वी के बाहरी वायुमंडल से दोबारा धरती पर आ रहे हैं। इसका अर्थ है कि पृथ्वी पर पानी के साथ वायरस की बरसात हो रही है।
 
शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि आनुवांशिक रूप से एक समान वायरस अलग-अलग तरह के वातावरण में किस तरह पाए जाते हैं। इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पहली बार पृथ्वी की सतह से बहकर ट्रॉपोस्फीयर (क्षोभ मंडल) में पहुंचने वाले वायरस की संख्या का पता लगाने में सफलता हासिल की है। 
 
विदित हो कि ट्रॉपोस्फीयर पृथ्वी के वायुमंडल का सबसे निचला हिस्सा है। इसके ऊपर स्ट्रेटोस्फीयर (समताप मंडल) होता है, जिस सतह पर जेट विमान उड़ान भरते हैं। कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के शोधकर्ताओं का कहना है कि सतह पर वापस लौटने से पूर्व वायरस उड़कर हजारों किलोमीटर दूर जाते हैं। फिर प्रतिदिन एक वर्ग मीटर में करीब 80 करोड़ वायरस वापस पृथ्वी की सतह पर पहुंचते हैं। 
 
वायरस की इस संख्या को यदि बांटा जाए तो कनाडा के प्रत्येक व्यक्ति के हिस्से में 25 वायरस आएंगे। बैक्टीरिया और वायरस धूल में मौजूद सूक्ष्मकणों और सी स्प्रे (समुद्री लहर) के साथ बहकर एक से दूसरे महादेश पहुंच जाते हैं। 
 
ग्रैनाडा विवि और सैन डियागो विवि के वैज्ञानिक अब यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि कितनी मात्रा में धूल कण और अन्य तत्व पृथ्वी की सतह से 2500 से तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर बहकर जाते हैं। इस शोध में पाया गया कि ज्यादातर वायरस सी स्प्रे से हवा में पहुंचते हैं। बैक्टीरिया के मुकाबले वायरस के पृथ्वी पर वापस पहुंचने की दर नौ से 461 गुना अधिक है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला निकली मनोरोगी, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा

यूपी, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख बदली, क्या है इस फैसले की वजह

सभी देखें

नवीनतम

दोस्‍तों ने दी जलते बम पर बैठने की चुनौती, कहा ऑटो दिलाएंगे, वो बैठ गया और फिर जो हुआ दिल दहल जाएगा

मध्यप्रदेश में सिविल सेवाओं में महिलाओं को अब मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण, मोहन कैबिनेट का फैसला

गलत जानकारी देता है विकीपीडिया, मोदी सरकार ने भेजा नोटिस

Sharad Pawar: शरद पवार का चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का संकेत?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मराठा नेता जरांगे पाटिल के पीछे हटने से मराठवाड़ा में मौका-मौका?

अगला लेख