हाल ए पाकिस्तान : महंगे बिल और महंगाई देख पाकिस्तानी आत्महत्या करने को मजबूर!

Webdunia
मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (11:22 IST)
Pakistan Economic Crisis : राजनीतिक उठापटक, महंगाई और बेरोजगारी। यह पाकिस्तान की कुल जमा कहानी है। ऐसे में अगर आम लोगों को भारी भरकम बिजली बिल मिल जाए तो वे आत्महत्या के सिवाए और क्या कर सकते हैं। पाकिस्तान के कुछ ऐसे ही हालात हैं। कुछ लोग तो इतनी महंगाई की वजह से आत्महत्या तक करने पर उतारू हो गए हैं, कुछ ऐसे ही दर्द भरे वीडियो पाकिस्तान से आ रहे हैं।
<

ایک پنکھا دو انرجی سیور کا بل 12000 آیا ہے
ذندگی کا بوجھ برداشت سے باہر ہوا تو بیچارا غریب ریلوے کی پٹری پہ خود سوزی کے لیے آ گیا pic.twitter.com/GBLkMtWeEz

— Dr Mansoor Klasra (@MansoorKlasra) August 24, 2023 >दरअसल, पाकिस्तान में महंगाई ने आम लोगों का जीना दुभर कर दिया है। महंगी बिजली तो लोगों की अब जान लेने लगी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों को बिजली बिल के बारे में अपनी व्यथा सुनाते देखा जा सकता है, जो हजारों में होता है। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि पंजाब प्रांत में 12,000 रुपए का बिजली बिल आने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी जान देने की कोशिश की।

MM न्यूज के अनुसार पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मंसूर क्लासरा ने गुरुवार सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें एक व्यक्ति को 12,000 रुपए बिजली बिल प्राप्त हुआ है। वीडियो में शख्स बता रहा है कि वह एक पंखा और दो बल्ब का उपयोग करता है।

जिंदगी खत्म करने का फैसला : वीडियो में उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह एक गरीब आदमी है जो अपने परिवार के लिए तीन वक्त का खाना मुहैया नहीं करा सकता और चूंकि वह बिजली का बिल चुकाने में असमर्थ है, इसलिए उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया है। पत्रकार द्वारा व्यक्ति की पहचान और घटना के स्थान का उल्लेख नहीं किया गया।

खाने के लिए पैसे नहीं बचे: वहीं दुनिया न्यूज के अनुसार पाकिस्तान के खानेवाल की जहानियां तहसील में चार बच्चों की मां ने आर्थिक परेशानियों और बार-बार होने वाले झगड़ों से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। रिपोर्टों में कहा गया है कि परिवार को संकट के समय का सामना करना पड़ रहा था और महिला के पति कासिम के पास बिजली का बिल चुकाने के बाद खाने के लिए पैसे नहीं बचे थे।

निराशा में जहर खा लिया : रिपोर्ट के अनुसार बच्चों सहित परिवार पिछले दो दिनों से भोजन के बिना था। कासिम ने कहा, अपने 10,000 रुपए के बिजली बिल का भुगतान करने के लिए, उन्हें अपना घरेलू सामान बेचना पड़ा और कर्ज लेना पड़ा। सबसे बुरी बात यह है कि अधिकारियों ने बिल का भुगतान करने के बावजूद उनकी बिजली बहाल नहीं की। कासिम ने कहा ‘जब मैं घर आया, तो मेरी पत्नी हमना बिजली की समस्या और बच्चों के लिए भोजन की कमी के कारण थक गई थी। उसने निराशा में जहर खा लिया’

बता दें कि पाकिस्तान में हालात बेहद खराब हैं। बेरोजगारी, राजनीतिक गतिरोध और महंगाई की वजह से आम लोगों की कमर टूट गई है। ऐसे में अब पाकिस्तानी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं। 
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: चक्रवात फेंगल से पुडुचेरी में तबाही, उखड़े पेड़, बिजली आपूर्ति ठप

त्रिपुरा से कोलकाता जा रही बस पर बांग्लादेश में हमला

केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में आप अकेले चुनाव लड़ेगी, नहीं होगा गठबंधन

ट्रंप की ब्रिक्स देशों को चेतावनी, मुद्रा के रूप में डॉलर का करें इस्तेमाल

तेलंगाना में मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

अगला लेख