शहबाज शरीफ पहुंचे ISI मुख्यालय, क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों पर ली जानकारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 मई 2025 (22:29 IST)
Shahbaz Sharif reached ISI headquarters: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) मंगलवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटरसर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्हें क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रम और भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पारंपरिक सैन्य विकल्पों और हाइब्रिड युद्ध रणनीति सहित उभरते खतरे के परिमाण से अवगत कराया गया।ALSO READ: US के ऐलान से बढ़ेगी पाकिस्तान की टेंशन, भारत की मदद के लिए तैयार अमेरिका
 
सरकारी रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार शरीफ के साथ उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री इशहाक डार, रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ और सेना प्रमुख भी मौजूद थे। रिपोर्ट में आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस दौरे में मौजूदा सुरक्षा हालात पर विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें पाकिस्तान की पूर्वी सीमा पर भारत के बढ़ते आक्रामक और उत्तेजक रुख के मद्देनजर पारंपरिक खतरे के खिलाफ तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया।ALSO READ: Indus Water Treaty : PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश जो पानी भारत का है, वह अब भारत के ही काम आएगा
 
खतरे के परिमाण से अवगत कराया : रिपोर्ट में कहा गया है कि नेतृत्व को क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रम और पारंपरिक सैन्य विकल्पों, हाइब्रिड युद्ध रणनीति सहित उभरते खतरे के परिमाण से अवगत कराया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि शरीफ ने पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्लंघन को रोकने और निर्णायक रूप से जवाब देने के लिए राष्ट्रीय सतर्कता, निर्बाध अंतर-एजेंसी समन्वय और मजबूत परिचालन तत्परता की अनिवार्यता को रेखांकित किया। पिछले हफ्ते आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। 
 
डार ने अफगानिस्तानी समकक्ष को भारत के साथ तकरार की जानकारी दी : पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने मंगलवार को अफगानिस्तान के अपने समकक्ष को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव के बारे में जानकारी दी। पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।ALSO READ: India-Pak Tension : पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत का हवाई अभ्यास, आसमान में गरजेंगे राफेल, सुखोई और मिराज, NOTAM जारी
 
विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार डार ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। बयान के अनुसार डार ने बातचीत के दौरा मुत्ताकी को पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा हाल ही में कथित 'उकसावे, अवैध और एकतरफा कदम' की जानकारी दी।
 
भारत ने हमले के बाद दंडात्मक कदमों की घोषणा की : भारत ने हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कदमों की घोषणा की जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में एकमात्र भूमि सीमा को बंद करना और हमले के सीमा-पार संबंधों के मद्देनजर राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है। डार ने बैठक के दौरान पाकिस्तान की 'शांति के प्रति प्रतिबद्धता' और अपनी संप्रभुता की रक्षा करने की बात दोहराई। अफगान विदेश मंत्री ने व्यापार को आसान और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पाकिस्तान के 'सक्रिय' कदमों की सराहना की।(इनपुट भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Indus Water Treaty : PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश जो पानी भारत का है, वह अब भारत के ही काम आएगा

महबूबा ने एलजी को पत्र लिखकर कहा, पहलगाम पर सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया मनमानी कार्रवाई जैसी

बेटियां बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

India-Pak Tension : पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत का हवाई अभ्यास, आसमान में गरजेंगे राफेल, सुखोई और मिराज, NOTAM जारी

पहलगाम आतंकी हमले की खबर PM मोदी को थी, इसलिए रद्द किया जम्मू-कश्मीर का दौरा, खुफिया एजेंसियां क्यों हुईं फेल, खरगे ने उठाया सवाल

अगला लेख