पाकिस्तान में चुनाव से पहले करमाफी योजना की पेशकश

Webdunia
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (18:40 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इस साल चुनाव से पहले कर आधार बढ़ाने के प्रयास स्वरूप कर राहत और पुराने कर की माफी योजना की पेशकश की गई है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने गुरुवार को आर्थिक सलाहकार परिषद की बैठक के बाद इन सुधारों की घोषणा की।


अब्बासी ने कहा कि हम करमाफी योजना की पेशकश कर रहे हैं जिसके तहत लोग उनकी 30 जून 2017 से पहले की अघोषित राशि का खुलासा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मात्र 5 प्रतिशत का जुर्माना देना होगा। उन्होंने कहा कि देश से बाहर स्थित ऐसी संपत्तियां जिनका दस्तावेजीकरण नहीं किया गया है, उनको भी महज 2 प्रतिशत जुर्माना भरकर कर दायरे में लाया जा सकता है।

अचल संपत्तियों पर 3 प्रतिशत जुर्माना लगेगा और इसका आकलन उसके बाजार मूल्य के आधार पर किया जाएगा। विदेश में रखी नकदी, प्रतिभूति एवं बॉण्ड के रूप में रखी गई संपत्ति तथा डॉलर खातों का खुलासा करने पर 5 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।

देश के भीतर अघोषित आय से डॉलर खरीदने वाले लोग 2 प्रतिशत जुर्माना भरकर उसे वैध कर सकते हैं। इसके अलावा विदेश से 1 लाख डॉलर तक की राशि मंगाने पर कोई कर नहीं लगेगा तथा न ही कर विभाग या कोई अन्य प्राधिकरण इस बाबत सवाल करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब सिर्फ करदाता ही विदेशी मुद्रा विनिमय खाता खोल सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत खुलासा करने वाले लोगों को जवाबदेही तथा अन्य कानूनों से एक बार ही छूट मिलेगी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति में शामिल जिन लोगों का ऐसे मामलों में पर्दाफाश हो चुका है, उन्हें इस माफी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महज 12 लाख लोग ही आयकर रिटर्न दायर करते हैं और इनमें से महज 7 लाख लोग ही आयकर का भुगतान करते हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख