विश्वसनीयता के संकट का सामना कर रहे हैं राजनीतिज्ञ : राजनाथ

Webdunia
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (18:23 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस धारणा के चलते देश में राजनीतिज्ञों के लिए विश्वसनीयता का संकट है कि 'उनके कहने और करने में बहुत अंतर है।' सिंह ने उद्योग संगठन फिक्की की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में युवा महिला उद्यमियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि एक आम धारणा है कि राजनीतिज्ञ झूठ बोले बिना सफल नहीं हो सकते।


उन्होंने कहा कि मैं राजनीति के क्षेत्र में काम करता हूं। मुझे पता है कि राजनीतिज्ञों के लिए विश्वसनीयता का संकट है। एक आम धारणा है कि राजनीतिज्ञों के कहने और करने में बहुत अंतर है। गृहमंत्री ने कहा कि वे लोकसभा में लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन प्रचार के दौरान उन्होंने कभी भी वादा नहीं किया बल्कि मतदाताओं को केवल भरोसा दिया कि वह उनकी जरूरत का कार्य करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल रही हैं और सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। जब मैं भाजपा अध्यक्ष था तब मैंने निर्णय किया कि पार्टी में राष्ट्रीय से लेकर ग्रामीण स्तर तक महिलाओं का 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व होना चाहिए। इस संबंध में भाजपा अपने संविधान में संशोधन करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी थी।

सिंह ने कहा कि गृहमंत्री के तौर पर उन्होंने राज्य सरकारों को पुलिस बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने का परामर्श दिया और अर्द्धसैनिक बलों को भी यही करने का निर्देश दिया तथा अर्द्धसैनिक बलों में महिलाएं काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

भाजपा का आरोप, स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है AAP

अभिजीत गंगोपाध्याय को महंगी पड़ी ममता पर टिप्पणी, 24 घंटे नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

2 करोड़ की कार से रईसजाने ने ली 2 होनहार इंजीनियरों की जान, निबंध लिख मिली जमानत, लोग बोले ये कैसा न्याय?

संजय राउत का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग भाजपा की विस्तारित शाखा

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?

अगला लेख