Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहबाज को ट्रंप की चापलूसी करते देख हैरान रह गईं मेलोनी, जानिए कैसा था रिएक्शन?

Advertiesment
हमें फॉलो करें trump meloni shehbaz

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 (11:34 IST)
Meloni reaction on Shehbaz praises Trump : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चापलूसी करते देख इटली की प्रधानमंत्री जॉजिया मेलोनी हैरान रह गईं। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए अपने मुंह हाथ रख लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
मिस्र में हुए गाजा शांति शिखर सम्मेलन के दौरान शहबाज ने ट्रंप को याद दिलाया कि पाकिस्तान ने आपको नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया था। उन्होंने एक बार फिर ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का क्रेडिट दिया। ALSO READ: ट्रंप ने शाहबाज शरीफ के सामने की पीएम मोदी की सराहना, जानिए क्या कहा?
 
उन्होंने ट्रंप को मैन ऑफ पीस बताते हुए कहा कि आज का दिन समकालीन इतिहास के सबसे महान दिनों में से एक है क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में अथक प्रयासों के बाद शांति हासिल की गई है। उन्होंने इस दुनिया को शांति और समृद्धि के साथ रहने की जगह बनाने के लिए इन महीनों में दिन-रात लगातार काम किया है।
शाहबाज ने कहा कि उन्होंने न केवल दक्षिण एशिया में शांति लाई है बल्कि लाखों लोगों और उनके जीवन को बचाया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के मुंह से अपनी तारिफ सुन ट्रंप खुशी से फूलकर कुप्पा हो गए। हालांकि इटली की प्रधानमंत्री को यह रास नहीं आया और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेपाल के बाद यहां फूटा GenZ का गुस्सा, राष्‍ट्रपति देश छोड़कर भागे