सिंगापुर में 14,200 एचआईवी पॉजीटिव लोगों के आंकड़े लीक

Webdunia
मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (00:31 IST)
सिंगापुर। सिंगापुर में एचआईवी से संक्रमित 14,200 लोगों, जिनमें ज्यादातर विदेशी हैं, के गोपनीय आंकड़े चुरा लिए गए हैं और उन्हें ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। कुछ महीनों के अंदर डाटा के उल्लंघन की यह दूसरी बड़ी घटना है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संदेह है कि कई अपराधों में दोषी सिद्ध हो चुके एक अमेरिकी नागिरक ने अपने पार्टनर की मदद से यह सूचनाएं जुटाकर उसे लीक कर दिया। उसका दोस्त एक सिंगापुरी डॉक्टर है जिसकी पहुंच एचआईवी रजिस्ट्री तक थी।
 
इससे पहले जून-जुलाई में प्रधानमंत्री ली सीन लूंग समेत 15 लाख सिंगापुर निवासियों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड की किसी देश द्वारा प्रायोजित हमले में चोरी की गई थी। यह देश का अब तक सबसे बड़ा डाटा लीक था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जनवरी, 2013 तक जिन 14,200 लोगों के एचआईवी के गिरफ्त में आने की पुष्टि हुई थी, उनकी गोपनीय सूचना एक अनिधकृत व्यक्ति के पास है।
 
मंत्रालय ने कहा कि यह सूचना अवैध रूप से ऑनलाइन सामने लाई गई है। हम चिंता में और परेशान हैं। उनमें नाम, पहचान संख्या, संपर्क विवरण, एचआईवी परीक्षण परिणाम और अन्य मेडिकल सूचनाएं हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस सूचना तक पहुंच पर रोक लगा दी गई है लेकिन यह अब भी उस व्यक्ति के पास है जिसने इसे लीक किया और इसे फिर सामने लाया जा सकता है।
 
उनमें जनवरी 2013 तक एचआईवी से प्रभावित 5,400 सिंगापुरवासी और दिसंबर 2011 तक एचआईवी से प्रभावित 8,800 विदेशी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय को पिछले हफ्ते पुलिस ने बताया था कि एचआईवी रजिस्ट्री की गोपनीय सूचनाएं लीक हो गई लगती हैं। मंत्रालय के अनुसार मिखी के फरेरा ब्रोचेज के पास ये सूचनाएं हैं। वह 2008-16 के दौरान सिंगापुर में रहता था।
 
उसने कहा कि ब्रोचेज को ड्रग और धोखाधड़ी के अपराधों में जेल में डाला गया था और सजा पूरी होने के बाद पिछले साल उसे प्रत्यर्पित किया गया था। मंत्रालय के अनुसार उसका एक पार्टनर मार्च 2012 से मई 2013 तक मंत्रालय की राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य इकाई का अगुवा था और उसके पास गोपनीय सूचनाएं होती थीं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख