सिंगापुर दंगा मामले में 20वें भारतीय को जेल

Webdunia
गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (20:02 IST)
सिंगापुर। सिंगापुर में पिछले साल हुए दंगा मामले में एक भारतीय नागरिक को गुरुवार को 25 महीने की जेल की सजा सुनाई गई और उसे तीन बेंत मारने का भी आदेश दिया गया, इसके साथ ही यह भारतीय नागरिक अब 20वां ऐसा नागरिक बन गया है जिसे पिछले साल के दंगा मामले में सजा सुनाई गई है।
सिंगापुर में पिछले साल हुई हिंसा पिछले 40 वर्षों में हुई अब तक की सबसे बुरी हिंसक घटना थी। निर्माण कार्य से जुड़े कामगार चिन्नप्पा गोविंदारासु (31) को उस समूह में शामिल पाया गया था जिसके बारे में बताया गया कि उसका लक्ष्य 8 दिसंबर की रात को रेस कोर्स मार्ग के पास आपराधिक घटना को अंजाम देना था।
 
आरोप के मुताबिक इनमें से एक या अधिक ने लिटिल इंडिया जिले में पुलिस की कार को धक्का देने के लिए बल प्रयोग किया था। यह दंगा बस हादसे में एक भारतीय की मौत के बाद भड़का था।
 
जिला अदालत ने अपने फैसले में कहा कि रविवार की शाम गोविंदारासु ने अपने दोस्तों के साथ खूब सारी व्हिस्की और शराब पी थी जिसके बाद वह रेस कोर्स मार्ग की ओर बढ़ रहा था। उसे वाहन को रेस कोर्स मार्ग से हटाकर क्रांजी औद्योगिक क्षेत्र स्थित उसके आवास में ले जाने के लिए कहा गया था।
 
दंगे पर नियंत्रण के लिए पुलिस दो कारों में आई थी लेकिन बाद में उसी मार्ग पर दक्षिण एशिया के करीब 400 प्रवासी कामगारों के बीच हिंसा भड़क गई जहां पुलिस की गाड़ी खड़ी थी, इसके कारण वे अपने वाहन में वापस नहीं जा सके। ये सभी कामगार वहां अपने साप्ताहिक अवकाश के कारण एकत्रित हुए थे।
 
लिटिल इंडिया में हुए दंगे के कारण 58 पुलिस और रक्षा अधिकारी घायल हो गए थे और 23 आपातकालीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। यह क्षेत्र भारतीय मूल के दुकानदारों, व्यवसायियों, पबों, भोजनालयों, होटलों और मोटलों के लिए जाना जाता है। दंगे के लिए 25 भारतीयों पर मामला चलाया गया था। (भाषा) 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?