3 देशों में आए भूकंप के तेज झटके, जानिए क्‍या रही तीव्रता...

Webdunia
सोमवार, 14 मार्च 2022 (09:07 IST)
इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे' ने बताया कि इंडोनेशिया में 6.7 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केन्द्र परियामन से लगभग 169 किलोमीटर पश्चिम में 16 किलोमीटर की गहराई पर था। सुनामी की तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

खबरों के अनुसार, मलेशिया के कुआलालंपुर में 504 किलोमीटर दक्षिण पश्चिमी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है। फिलीपींस के मनीला में 157 किलोमीटर पश्चिमी दक्षिण पश्चिम में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। इन दो देशों के साथ ही इंडोनेशिया में समुद्र के अंदर जोरदार भूकंप आया है।

'अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे' ने बताया कि इंडोनेशिया में 6.7 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केन्द्र परियामन से लगभग 169 किलोमीटर पश्चिम में 16 किलोमीटर की गहराई पर था। परियामन, पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में स्थित एक जिला है।

इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है। फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि फिलीपीन के राजधानी क्षेत्र और प्रांत के बाहरी इलाकों में 6.4 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किया गया था। भूकंप दक्षिण नियास से लगभग 161 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था। हालांकि इंडोनेशिया में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है। यहां आए दिन इसके झटके महसूस किए जाते हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख