अमेरिका के टेक्सास में बस का इंतजार कर रहे लोगों को SUV ने कुचला, 8 की मौत
, सोमवार, 8 मई 2023 (08:25 IST)
Texas Road Accident : टेक्सास के शहर ब्राउंसविले में एक शरणार्थी शिविर के बाहर बस स्टॉप पर खड़े लोगों को एक एसयूवी ने रविवार को कुचल दिया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए। ब्राउंसविले के पुलिस जांचकर्ता मार्टिन सैंडोवल ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ। हादसे के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। भीड जमा हो गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकी स्थिति को कंट्रोल में लिया।
बिशप एनरिक सैन पेड्रो ओजानम सेंटर के शरणार्थी निदेशक विक्टर माल्दोनाडो के मुताबिक कि बस स्टॉप पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी और लोग वहां सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग वेनेजुएला के थे।
माल्दोनाडो ने बताया कि घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें हम देखते हैं एक एसयूवी (रेंज रोवर) लगभग 100 फीट (30 मीटर) दूर की रोशनी को चलाती है और बस स्टॉप पर बैठे लोगों के बीच से गुजर जाती है रियो ग्रांडे वैली के कैथोलिक चैरिटीज के कार्यकारी निदेशक सिस्टर नोर्मा पिमेंटेल ने कहा कि वाहन की चपेट में आने वाले पीड़ित नाइट शेल्टर में रात बिताने के बाद ब्राउन्सविले शहर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे
माल्दोनाडो ने कहा कि बस स्टैंड पर चढ़ने के बाद एसयूवी पलट गई और लगभग 200 फीट (60 मीटर) तक चलती रही। उन्होंने बताया कि स्टैंड पर खड़े लोगों से लगभग 30 फीट (9 मीटर) दूर फुटपाथ पर चल रहे कुछ लोग भी दुर्घटना की चपेट में आए हैं। घटना के बाद ड्राइवर ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन चश्मदीदों ने उसे उस वक्त तक पकड़ कर रखा, जब तक कि पुलिस वहां नहीं आ गई। बाद में एसयूवी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
Edited by navin rangiyal
अगला लेख