बचाव अभियान : थाई गुफा से एम्बुलेंस रवाना हुई

Webdunia
सोमवार, 9 जुलाई 2018 (20:13 IST)
मेई साई। उत्तरी थाईलैंड में पानी से भरी गुफा में दूसरे चरण का बचाव अभियान सोमवार को शुरू होने के कुछ घंटे के बाद एम्बुलेंस रोशनी चमकाते हुए वहां से रवाना हो गई। इस गुफा में 2 हफ्ते से युवा फुटबॉल टीम के सदस्य फंसे हुए हैं।
 
 
एम्बुलेंस को हैलीपैड की तरफ रवाना किया गया, जहां से कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर ने भीड़ द्वारा खुशी जताए जाने के बीच वहां से उड़ान भरी। यही प्रक्रिया रविवार को भी उस 1 लड़के के साथ की गई थी, जब पहले प्रयास में 4 लड़कों को बचाया गया था। इस गुफा में 12 लड़के और उनके प्रशिक्षक फंसे हुए थे।
 
चिआंग राई के कार्यकारी गवर्नर नरोंगसाक ओसोटानकोर्न ने बताया कि दूसरे चरण का अभियान पूर्वाह्न 11 बजे सुबह शुरू हुआ था और अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में अच्छी खबर मिलेगी। वर्तमान में गुफा में टीम के कोच सहित 9 लोग फंसे हैं।
 
नरोंगसाक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभी स्थितियां उतनी ही अच्छी हैं जितनी रविवार को थी। अधिकारियों ने बताया कि वे लोग सोमवार को तेजी से काम करेंगे, क्योंकि उन्हें बारिश की आशंका है।
 
अधिकारी 11-16 साल के बीच के किशोरों को गुफा से निकालने का प्रयास कर रहे हैं, जो चिआंन राई प्रांत में स्थित है। कर्मचारी 24 घंटे पंप के जरिए गुफा से पानी बाहर निकालने के लिए मशक्कत कर रहे हैं और अधिकारियों ने बताया कि रातभर में बारिश के बाद भी गुफा के अंदर जलस्तर नहीं बढ़ा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख