नई दिल्ली। अमेरिका में एक शख्स ने खुद ही अपनी करोड़ों की कार लेम्बोर्गिनी हुराकैन को बम से उड़ा दिया। अब वही शख्स कबाड़ हो चुकी Lamborghini के अवशेष को NFT के रूप में बेच रहा है।
दरअसल, जिस शख्स ने लग्जरी लेम्बोर्गिनी कार को धमाके से उड़ाया है, वह एक आर्टिस्ट है। उस कलाकार Shl0ms के नाम से जाना जाता है। 2 फरवरी को Shl0ms ने घोषणा की थी कि अमेरिका में एक अज्ञात रेगिस्तानी स्थान पर उसने अपनी लग्जरी कार को उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि यह कदम 'क्रिप्टो पूंजीवाद की ज्यादतियों की ज्यादतियों' के खिलाफ उठाया गया। कार की कीमत 3 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत में होने वाली नीलामी में नष्ट हुई कार के जले हुए टुकड़े अब NFT के रूप में बेचे जाएंगे। लग्जरी कार को उड़ाने वाला आर्टिस्ट अब इसके 888 टुकड़ों के वीडियो को एनएफटी के रूप में बेचेगा।
Shl0ms ने कार के जले हुए अवशेषों को 888 NFTs में बदल दिया है। आर्टिस्ट ने 111 टुकड़े एक अज्ञात खरीदार और आर्टिस्ट की टीम के लिए आरक्षित रखे गए हैं।