ट्रंप की अप्रवासी नीति पर बवाल, ब्रिटेन ने भी छोड़ा साथ

Webdunia
रविवार, 29 जनवरी 2017 (10:27 IST)
लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ मुस्लिम बहुल वाले देशों से अमेरिका में आने वाले शरणार्थियों और अप्रवासियों पर अस्थाई रोक संबंधी आदेश पर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने भी इस मामले पर अपनी असहमति जताई है। 
 
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की कुछ मुस्लिम बहुल वाले देशों से अमेरिका में आने वाले शरणार्थियों और अप्रवासियों पर अस्थाई रोक संबंधी एक नीति को लागू करने पर अपनी असहमति जताई है।
 
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने ट्रंप की इस नीति का विरोध नहीं करने के लिए थेरेसा की आलोचना की थी। 
 
थेरेसा के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की शरणार्थियों और अप्रवासियों से संबंधित नीति अमेरिकी सरकार का मामला है और इसी प्रकार इस मामले में ब्रिटेन की नीति भी ब्रिटिश सरकार से संबंधित मामला है। प्रवक्ता ने कहा कि लेकिन हम इस प्रकार की नीति से सहमत नहीं हैं। उन्होंने इस नीति के कारण ब्रिटेन के नागरिकों पर पड़ने वाले प्रभाव का भी हवाला दिया।
 
कनाडा करेगा शरणार्थियों का स्वागत :  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनका देश ऐसे शरणार्थियों के स्वागत के लिए तैयार है जो आतंकवाद, युद्ध या किसी उत्पीड़न के शिकार है। ट्रुडो ने ट्वीट किया, 'अगर आप किसी उत्पीड़न का शिकार है या आतंकवाद और युद्ध के कारण अपने देश छोड़ने को मजबूर, तो कनाडा आपके धर्म की परवाह किये बिना आपका स्वागत करेगा। विविधता हमारी ताकत है।'
 
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ मुस्लिम बहुल वाले देशों से अमेरिका में आने वाले शरणार्थियों और अप्रवासियों की संख्या सीमित करने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश के तहत आतंकवादी हमलों से बचने का हवाला देते हुए सीरिया और छह अन्य मुस्लिम बहुल देशों से आ रहे शरणार्थियों को देश में प्रवेश करने पर चार महीने तक के लिए अस्थायी रोक लगा दी गई है।
Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

Mother Dairy के बाद Amul का दूध भी महंगा, 2 रुपए बढ़ाए दाम

Pahalgam terror attack : पहलगाम हमले पर जल्द एक्शन लें PM मोदी, राहुल गांधी बोले- आतंकियों को चुकानी होगी कीमत

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, चारधाम यात्रा शुरू

caste census : मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले

Meta लाया अपना नया AI ऐप, जुकरबर्ग ने लांच किया स्टैंड अलोन App

अगला लेख