लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रेक्जिट से निपटने के तरीकों को लेकर आलोचना करने वालों पर पलटवार करते हुए समाचार पत्र 'संडे टेलीग्राफ' में आलेख में कहा कि अंतरिम समझौता करके उन्होंने उन पर संदेह करने वालों को गलत साबित कर दिया है।
पिछले शुक्रवार को उन्होंने ब्रिटेन की शर्तों को लेकर यूरोपीय संघ के साथ एक समझौता किया था। उन्होंने समाचार पत्र में लिखा है कि हमने संदेहों को गलत साबित किया है और ईयू से सफलतापूर्वक निकलने की दिशा में प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने इस समझौते को ऐतिहासिक घटना करार दिया है।
उन्होंने कहा है कि शोर-शराबे के बीच हम अपना काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन के लोगों की लोकतांत्रिक इच्छा पूरा करने के लिए हम अपने मूलभूत कर्तव्यों से अलग नहीं होंगे। (भाषा)