स्टॉकहोम। इकॉनॉमिक्स यानी अर्थशास्त्र के लिए सोमवार को नोबेल पुरस्कार की घोषणा की गई। अमेरिका के 3 अर्थशास्त्रियों बेन बर्नाके, डगलस डायमंड और फिलिप डिबिवग को इस बार यह पुरस्कार साझा मिला है। इन्होंने अर्थव्यवस्था में बैकों व वित्तीय संकट पर को लेकर खास रिसर्च की है।
बेन बर्नाके, डगलस डायमंड और फिलिप डिबिवग को अर्थव्यवस्था में खासकर वित्तीय चुनौतियों के दौरान में बैंकों की समझ को बढ़ाने में यह खास योगदान देने के लिए नोबेल पुरस्कार पुरस्कार दिया गया, साथ ही इन्होंने यह भी समझाया कि वित्तीय बाजारों को कैसे नियमित किया जाए?
इन तीनों अर्थ विज्ञानियों की खोज ने यह बताया है कि बैंक को धराशायी होने से बचाना क्यों जरूरी है? बेन बर्नास्के, डगलस और फिलिप की रिसर्च ने 1980 के दशक में जिस रिसर्च की नींव रखी। उसने समझाया कि कैसे बैंकों को संकट से बचाया जाए और बैंकों की वित्तीय बाजार में व्यावहारिक जरूरत क्या है।
इनकी खोज में यह भी पता चला कि बैंकों को अफवाहों से नुकसान होता है। अफवाहों के कारण बड़ी संख्या में लोग अपना पैसा निकालने दौड़ते हैं और इससे बैंक खतरे में पड़ जाते हैं। इसे सरकार डिपॉजिट इंश्योरेंस देकर थाम सकती है।
Edited by: Ravindra Gupta