देखते ही गायब हो जाता है शख्स

Webdunia
मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (17:16 IST)
पेइचिंग। चीन में एक प्रोडक्ट- टेबल क्लॉथ- से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है उसका नाम होक्स है और उसने इस प्रोडक्ट का नाम क्वांटम ऑफ इनविजिबिलिटी क्लॉक दिया है। उसका दावा है कि इस टेबल क्लॉथ को ओढ़कर कोई भी व्यक्ति अदृश्य हो सकता है।  
 
चीन के होक्स नामक व्यक्ति ने इस प्रोडक्ट को बताया है क्वांटम ऑफ इनविजिबिलिटी क्लॉक जिसे ओढ़कर कोई भी व्यक्ति गायब हो सकता है। होक्स के इस नए उत्पाद की क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के उप प्रमुख चेन शेन ने तारीफ की है।
 
उल्लेखनीय है कि फिल्म मिस्टर इंडिया में एक्टर अनिल कपूर एक घड़ी पहनते हैं और गायब हो जाते हैं। फिल्म हैरी पॉटर में हैरी एक चादर ओढ़ता है और गायब हो जाता है। स्वाभाविक है कि हर किसी के दिमाग में यही बात आती है कि काश ऐसी चीज हमारे हाथ में लग जाए।  
 
चीन के एक व्यक्ति के हाथ ऐसी ही चीज लग चुकी है जिसकी मदद से वह गायब हो जाता है। चीन में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स चादर जैसी चीज ओढ़ता है और गायब हो जाता है। इसका नाम  'क्वांटम ऑफ इनविजिबिलिटी क्लॉक' बताया जा रहा है।
 
यह प्रोडक्ट एक टेबल क्लॉथ है। वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है उसका नाम होक्स है जिसने इस प्रोडक्ट का नाम क्वांटम ऑफ इनविजिबिलिटी क्लॉक दिया है। वहां के लोग भी इसे चीन का सबसे शानदार इंवेंशन बता रहे हैं। होक्स का भी मानना है कि यह उत्पाद चीन की सेना के काम आ सकता है। चीन इसे अब तक 2 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 
 
'मिरर' की एक खबर के मुताबिक, जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो चीन के क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी हेड चेन शेन ने भी इस वीडियो को देखा जिसे देखकर वह काफी खुश हुए। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर उन्होंने वीडियो अपलोड करते हुए कहा- 'वास्तव में ये क्वांटम टेक्नोलॉजी से बना टेबल क्लॉथ है जो हाथ में लेते ही लाइट की तरंगों को रिफ्लेक्ट करता है। इसलिए इसे हाथ में पकड़ने वाला इंसान गायब हो जाता है। सेना के जवानों को रात के अंधेरे में क्रिमिनल्स से बचने के लिए इस टेबल क्लॉथ का उपयोग करना चाहिए।' 
 
चीन में हर जगह इस प्रोडक्ट की चर्चा हो रही है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि इस शख्स ने यह प्रोडक्ट कैसे बनाया है। कई लोग तो इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं और जमकर आलोचना कर रहे हैं। विदित हो कि क्वांटम वीडियो प्रोडक्शन कंपनी के प्रोड्यूसर जू जेनसॉन्ग ने Liberation Daily, लिबरेशन डेली, को बताया कि ये वीडियो पूरी तरह से गलत है। 
 
इस तरह की कोई चीज बन ही नहीं सकती। यह सिर्फ एक टेबल क्लॉथ है जिसे नीले और हरे प्लास्टक के कपड़ों को कवर कर रियल लुक देने की कोशिश की गई है। इस वीडियो में जिस तरह की  एडिटिंग हुई है, ऐसी तकनीक का इस्तेमाल कई फिल्मों में किया जा चुका है। यह वीडियो पूरी तरह से गलत है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

26/11 से पहलगाम तक, UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक संबंधी फैसले पर लगाई रोक

अगला लेख