Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाई वे पर खुला ट्रक का दरवाजा, सड़क पर हुई नोटों की बरसात, टूट पड़े लोग...

हमें फॉलो करें हाई वे पर खुला ट्रक का दरवाजा, सड़क पर हुई नोटों की बरसात, टूट पड़े लोग...
, मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (10:53 IST)
कार्ल्सबैड। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बख्तरबंद ट्रक से नोटों (डॉलर) से भरे थैले गिरने के बाद मार्ग से गुजर रहे चालकों के बीच उसे हड़पने के लिए धक्कामुक्की हो गई।
 
यह घटना कार्ल्सबैड में इंटरस्टेट पांच पर सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। कैलिफोर्निया राजमार्ग के गश्त सार्जेंट कट्रिस मार्टिन ने बताया, कि वाहन का एक दरवाजा खुल गया और नकदी के थैले बाहर गिर गए।
 
मार्टिन ने बताया कि थैले के खुल जाने से मुख्य तौर पर एक डॉलर और 20 डॉलर के नोट सड़क पर फैल गए, जिससे इस मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से संबंधित वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग नकदी पकड़े हैं और हंस रहे हैं। दो लोगों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया और मार्टिन ने लोगों को आगाह किया है कि जिस किसी के पास भी यह धन मिलेगा, उसे आपराधिक आरोपों को सामना करना पड़ सकता है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DEMI BAGBY (@demibagby)

‘सैन डियागो यूनियन ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक अधिकारियों ने अब तक यह नहीं बताया कि कितनी नकदी गायब हुई है। लेकिन कम से कम 12-13 लोगों ने पैसे वापस किए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहत भरी खबर, देश में कोरोना के 8,000 से कम नए मामले, तेजी से घर रहे हैं एक्टिव मरीज