रूस से बढ़ेगी दोस्ती, ट्रंप नहीं देंगे चीन का साथ

Webdunia
शनिवार, 14 जनवरी 2017 (14:47 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे रूस पर लगे प्रतिबंध हटा सकते हैं और यदि चीन अपनी मुद्रा एवं व्यापार नीतियों में सुधार नहीं करता है तो वे 'वन चाइना' नीति के साथ खड़े नहीं होंगे।
 
ट्रंप ने 'द वॉल स्ट्रीट जरनल' में शुक्रवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में कहा कि वे अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के लिए मॉस्को के कथित साइबर हमलों को लेकर पिछले महीने रूस पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को कम से कम कुछ समय के लिए बरकरार रखेंगे।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन यदि रूस हिंसक अतिवाद से निपटने जैसे अहम लक्ष्यों को हासिल करने में अमेरिका की मदद करता है तो वे दंडात्मक कदमों को हटा सकता है। ट्रंप ने कहा कि वे 20 जनवरी को कार्यभार ग्रहण करने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने को तैयार हैं। ट्रंप ने पुतिन की सराहना की और केवल अनिच्छा से अमेरिकी खुफिया के इस निष्कर्ष को स्वीकार किया कि रूसी हैकरों ने पुतिन के आदेश पर अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया।
 
ताईवान को राजनयिक रूप से मान्यता नहीं देने की अमेरिका की पुरानी नीति पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि 'वन चाइना' समेत हर चीज पर वार्ता की जा रही है। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद ताईवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया था। ट्रंप ने फोन पर वेन की बधाई स्वीकार करके चीन को पहले ही नाराज कर दिया है।
 
उन्होंने जरनल को दिए साक्षात्कार में इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि हमने पिछले साल उन्हें 2 अरब डॉलर सैन्य उपकरण बेचे। हम उन्हें 2 अरब डॉलर के आधुनिक सैन्य उपकरण बेच सकते हैं लेकिन हमें फोन कॉल स्वीकार करने की अनुमति नहीं है। पहली बात तो यह है कि फोन पर बात नहीं करना बहुत ही अशिष्ट व्यवहार होता। (भाषा)
 
Show comments

जर्नलिस्‍ट से प्‍यार, बिन ब्‍याही मां बनीं, फिर टूटा दिल, क्‍यों खास है इटली की PM Giorgia Meloni की Love Story?

फेसबुक के अलर्ट ने बचाई प्रोफेसर की जान, पत्नी मायके से नहीं आ रही थी, लाइव सुसाइड करने पहुंचे प्रोफेसर

PPE किट पहनकर किया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार, मधुमक्खियों ने कर दिया था परिजनों पर हमला

जी7 शिखर सम्मेलन में पोप फ्रांसिस से मिले PM मोदी, भारत आने का दिया न्योता

Indore में कॉल सेंटर का भंडाफोड़, Share Market में निवेश के नाम पर ठगी, 8 आरोपी गिरफ्तार

NEET मामले में CBI जांच की मांग, SC ने केंद्र और NTA से मांगा जवाब

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

गृहमंत्री शाह ने की जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा, 16 जून को होगी हाईलेवल मीटिंग

दलाई लामा से मिलने भारत आएगा अमेरिकी शिष्टमंडल, नैन्सी पेलोसी भी होंगी शामिल

छगन भुजबल का दर्द उभरा, कहा- नासिक से लड़ना चाहता था चुनाव

अगला लेख