ब्रिटेन को झटका, यूरोपीय संघ लेगा कड़ा फैसला, ब्रेक्जिट योजना पर दिखाई तेजी

Webdunia
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (10:10 IST)
ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ के नेताओं ने गुरुवार को मार्च 2019 में बिना किसी समझौते के ब्रिटेन को संघ से बाहर करने की अपनी योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। यूरोपीय आयोग इस संबंध में अपनी योजना को अगले सप्ताह सार्वजनिक करेगा।


ब्रसेल्स में एक शिखर सम्मेलन के दौरान ईयू के 27 सदस्य देशों ने आपात स्थिति के लिए योजना तैयार रखने पर जोर दिया। इसके तहत बिना किसी समझौते के ब्रिटेन को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जंकर ने कहा कि बिना समझौते वाली ब्रेक्जिट योजना को वह 19 दिसंबर को सार्वजनिक करेंगे।

उन्होंने ब्रिटेन से कहा कि वह स्पष्ट करे कि उसे ईयू से क्या चाहिए। सम्मेलन के बाद जंकर ने कहा, क्योंकि हम ऐसी चर्चा कर रहे हैं जो कई बार अस्पष्ट और अनिश्चित होती है, मैं कुछ स्पष्टता चाहता हूं। उन्होंने कहा, हम नहीं जानते हैं कि 27 सदस्यों या ब्रिटेन की क्या प्रतिक्रिया होगी।

आयोग 19 दिसंबर को वह सभी सूचनाएं सार्वजनिक करेगा जो बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट के लिए जरूरी होंगी। जंकर ने शिखर सम्मेलन के बाद ही कहा था कि ब्रिटेन को स्पष्ट करना होगा कि उसे क्या चाहिए। टेरेसा मे ने इस समझौते पर बहुत काम किया है लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला है।

उनका कहना है कि हमारे ब्रिटिश साथियों को यह पूछने के बजाए कि हमें क्या चाहिए? यह बताना होगा कि वह क्या चाहते हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे यूरोपीय संघ की ओर से कुछ छूट की आशा लेकर ब्रसेल्स आई थीं। वह चाहती थीं कि ईयू इस समझौते में कुछ नरमी बरते ताकि वह संसद में इस प्रस्ताव को पारित करा सकें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख