ब्रिटेन में भारतीय मूल के दृष्टिहीन की मदद करेगा घोड़ा

Webdunia
रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (15:57 IST)
लंदन। पश्चिमोत्तर इंग्लैंड में रहने वाले भारतीय मूल के एक दृष्टिहीन व्यक्ति को उनकी रोजमर्रा की जरूरतों में मदद के लिए एक घोड़ा दिया जाएगा। वे आंख की ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं जिसमें उनकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होती जाएगी और अंतत: वे पूरी तरह से दृष्टिहीन हो जाएंगे। लिहाजा देश में वे ऐसे पहले दृष्टिहीन होंगे जिन्हें सहायक पशु के रूप में घोड़ा दिया जाएगा।
 
 
लंकाशायर के ब्लैकबर्न में रहने वाले पत्रकार मोहम्मद सलीम पटेल रेटीनाइटिस पिगमेंटोसा से पीड़ित हैं। इस स्थिति के कारण उनकी दाहिनी आंख में बहुत कम दृष्टि बची रह गई है और आखिरकार वे पूरी तरह से दृष्टिहीन हो जाएंगे।
 
बचपन में एक हादसे की वजह से 24 वर्षीय पटेल के मन में कुत्तों को लेकर गहरे तक डर समाया है इसलिए दृष्टिहीनों को उनकी रोजमर्रा की जरूरतों में मददगार के तौर पर आमतौर पर दिए जाने वाले कुत्तों पर वे भरोसा नहीं कर सकते थे और यही कारण रहा कि एक गाइड हॉर्स (घोड़ा) का विचार उनके मन में आया।
 
पटेल ने बताया कि डिग्बी (सहायक घोड़ा) अभी बच्चा ही है और मई 2019 में वह 2 साल का हो जाएगा। उसके प्रशिक्षण में अभी 2 साल का वक्त और लगेगा इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे ही उसका प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा, मैं उसे ब्लैकबर्न स्थित अपने घर ले आऊंगा तथा इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है, क्योंकि गाइड डॉग (कुत्ता) की मांग अधिक रहती है। डिग्बी 40 वर्ष की उम्र तक काम कर सकेगा जबकि एक गाइड डॉग 8 साल की उम्र में ही सेवानिवृत्त हो जाता है। 
 
डिग्बी की कहानी वार्षिक एम्पलीफॉन अवार्ड्स फॉर ब्रेव ब्रिटंस के दौरान सुर्खियों में आई थी। डिग्बी इस पुरस्कार के तहत हीरो पेट वर्ग में चुने गए अंतिम प्रतियोगियों में शुमार था। इस पुरस्कार का मकसद उन पशुओं को सम्मानित करना है, जो अपने मालिक के जीवन में बदलाव लाते हैं।
 
उन्होंने कहा कि डिग्बी का प्रशिक्षण अभी चल ही रहा है, बावजूद इसके उसके बेहतर काम को देखते हुए व उसे पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। वह एक स्टार है। बीबीसी पत्रकार पटेल ने अपने स्थानीय रेडियो स्टेशन बीबीसी रेडियो लंकाशायर से काम शुरू किया था। इसके बाद पत्रकारिता प्रशिक्षण योजना पूरी करने के बाद वे बीबीसी नॉर्थ वेस्ट टुनाइट टीवी से जुड़े। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

चित्रकूट धार्मिक स्थल ही नहीं, सनातन संस्कृति, सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का है जीवंत केंद्र : CM मोहन यादव

Ayodhya : रामनवमी रामलला का 'सूर्य तिलक', वीडियो देख हो जाएंगे अभिभूत

चुनाव से पहले राहुल गांधी का मिशन बिहार, 'पलायन रोको, नौकरी दो' पर पदयात्रा, क्या है White T-Shirt' वाली अपील के पीछे का मैसेज

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

क्या अखिलेश यादव करेंगे रामलला के दर्शन, अचानक राममंदिर पहुंचे अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

अगला लेख