संयुक्त राष्ट्र में पा‍किस्तान को सुषमा स्वराज का करारा जवाब

Webdunia
सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (19:47 IST)
न्यूयॉर्क। दुनिया की सबसे बड़ी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बहरीन के विदेश मंत्री के बाद तीसरे नंबर पर संबोधित करने हुए कहा कि...
* * सुषमा ने उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा। कहा बलूचिस्तान में यातनाओं की पराकाष्ठा हो रही है। 
* हमने शर्तों के आधार पर नहीं बल्कि मित्रता के आधार पर सभी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की थी। 
* नवाज के आरोपों पर सुषमा बोलींं, जिनके घर शीशे के हों, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।
* सीमा पार से आया आतंकवादी बहादुर अली हमारे पास जिंदा सबूत है। 
* जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेेगा। 
* पाकिस्तान कश्मीर के मंसूबे पालना बंद कर दे।

* सब आतंकवाद के खिलाफ मिलकर रणनीति बनाएं। यह मुश्किल नहीं है, बस कमी है तो इच्छाशक्ति की।
*  यदि कोई देश इस तरह की रणनीति में शामिल नहीं होना चाहता तो उसे अलग-थलग करते हैं।
* ऐसे देश भी हैंं, जिनका आतंकवाद को पालना शौक बन गया है।
* ऐसे देशों की पहचान करनी चाहिए। जहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा चिह्नित आतंकवादी खुलेआम घूमते हैं। 
* आतंकवाद को बोने, पालने वाले ऐसे देशों की विश्व समुदाय में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
 
*  संयुक्त राष्ट्र में सुषमा ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा।
* 9/11 को याद करते हुए सुषमा ने कहा कि हम पर भी उड़ी में आतंकवादी हमला हुआ। 
* यदि हम आतंकवाद से लड़ना चाहते हैं तो हमें यह मानना होगा आतंकवाद मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन है क्योंकि वह निर्दोष लोगों को निशाना बनाता है। वह किसी देश का नहीं पूरी दुनिया का गुनाहगार है।
* आतंकियों को कहां से धन मिलता है, कौन इनका मददगार है।
* ऐसे ही सवाल अफगानिस्तान ने भी उठाए हैं।
* अब छोटे-छोटे आतंकवादी समूह ने राक्षस रूप धर लिया है। इनके अनेक हाथ हैंं।
* हम अपना या पराया आतकंवादी कहकर इस लड़ाई को नहीं जीत सकते।
* हम मतभेद भुलाकर आतंकवाद का मुकाबला एकजुट होकर करें। 

* लैंगिक समानता के लिए भारत ने बीड़ा उठाया।
* भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था।
* जलवायु परिवर्तन दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती।
* टिकाऊ जीवन के लिए योग बहुत जरूरी। योग को अपार समर्थन मिलने के लिए आभार।
* एजेंडा 2030 को सफल बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी। 
* विकसित देश सबकी भलाई के लिए तकनीक भी दें और आर्थिक सहयोग भी दें।
 
* शांति के बिना समृद्धि नहीं आ सकती। 
* सुषमा ने गरीबी हटाने की बात कही। 
* टिकाऊ विकास को उच्च प्राथमिकता दी। भारत ने इन लक्ष्यों को अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल कर लिया। 
* सुषमा ने स्वच्छ भारत मिशन की बात की। 
* बेटी बचाओ, बेटी बचाओ अभियान देशव्यापी बन गया है। 

* सुषमा ने अध्यक्षता कर रहे पीटर थॉमसन का स्वागत किया 
* एक साल पहले से आज की दुनिया में काफी बदलाव आया है। 
* ये सभी तरह की घटनाओं पर चर्चा करने का मंच है। 
Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

अगला लेख