यूएन की आतंकी सूची, दाऊद, हाफिज समेत 139 पाकिस्तान के

Webdunia
बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (14:02 IST)
संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद से जुड़ी एक सूची जारी की है, जिसके मुताबिक 139 आतंकवादी या फिर आतंकवादी संगठन ऐसे हैं जिनका सीधा-सीधा संबंध पाकिस्तान से है। यूएन की इस सूची में भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्र‍ाहिम और 26/11 के मास्टर माइंड हाफिज मोहम्मद सईद भी शामिल हैं। 
 
यूएन की सूची में शामिल आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के वे नाम हैं, जो कि या तो पाकिस्तान में रहते हैं या फिर आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान की धरती का उपयोग करते हैं। हाफिज सईद 27/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले का मास्टर माइंड है। 
 
अहम बात तो रह है कि भारत जिन संगठनों अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैशे मोहम्मद और जमात-उद-दावा को आतंकवाद फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराता आया है, वे भी इस सूची में शामिल हैं। इस सूची में इस 1993 मुंबई बम धमाकों का आरोपी और अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है। 
 
इस सूची के सामने आने के बाद भारत के इस दावे की भी पुष्टि होती है कि दाऊद पाकस्तान में है, जिसके बारे में पाक हमेशा से इंकार करता रहा है। पाकिस्तान की राजनीति में पांव जमाने के सपने देख रहा हाफिज सईद का संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) भी इस सूची में शामिल है। 

संयुक्त राष्ट्र का आरोप है कि इस्लामाबाद ने दाऊद को कई नामों से पाकिस्तानी पासपोर्ट जारी किए हैं जो रावलपिंडी और कराची से बनाए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि दाऊद का कराची के नूराबाद इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में बंगला है। एमएमएल के संस्थापक एवं लश्कर के सरगना हाफिज का नाम ऐसे आतंकवादी के रूप में शामिल किया गया है जिसे कई आतंकवादी वारदातों में शामिल होने के कारण इंटरपोल तलाश रहा है। लश्कर के कई और आतंकवादियों के भी नाम इस सूची में शामिल हैं जिनकी इंटरपोल को तलाश है।
 
इस सूची में लश्कर-ए- तैयबा के मोहम्मद याहया मुजाहिद, अब्दुल सलाम और जफर इकबाल के नाम भी हैं। 9/11 का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन का नंबर दो अल जवाहिरी भी यूएन की इस सूची में शामिल हैं। ऐसा माना जाता है कि जवाहिरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमाई इलाके में कहीं छिपा हुआ है। 
 
संयुक्त राष्ट्र की इस सूची में अल रशीद ट्रस्ट, हरकत उल मुजाहिदीन, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान, वफा ह्यूमनटेरियन ऑर्गनाइजेशन, राबिता ट्रस्ट, उम्माह तामीर-ए-नाउ, अफगानिस्तान सपोर्ट कमेटी, रेवीवल ऑफ इस्लामिक हेरीटेज सोसायटी, लश्कर ए झांगवी, अल हरमेन फाउंडेशन, इस्लामिक जिहाद ग्रुप, अल अख्तर ट्रस्ट इंटरनेशनल, हरकतुल जिहाद इस्लामी, तहरीके तालिबान पाकिस्तान, जमातुल अहरार एंड खतीबा इस्लाम अल बुखारी आदि संगठन ऐसे हैं जिनका संबंध पाकिस्तान से है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

Gold Smuggling में रन्या राव की कैसे मदद करता था साहिल जैन, DRI ने किया खुलासा

अगला लेख