यात्री को घसीटकर विमान से उतारा, मांगी माफी...

Webdunia
बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (10:51 IST)
शिकागो। यात्री को घसीटकर विमान से उतारने की घटना के चलते विवादों से घिरी यूनाइटेड एयरलाइंस ने अंतत: माफी मांग ली है और एयरलाइन के कामकाज के तरीके की पूर्ण समीक्षा का वादा किया है। रविवार को एक विमान में एयरलाइन के कर्मियों द्वारा यात्री से अभद्रता किए जाने की व्यापक आलोचना हुई थी और एयरलाइन ने इसके लिए शुरुआती स्पष्टीकरण भी दिया था।
 
दुनियाभर में देखी जा चुकी तस्वीरों में एक यात्री को जबरन घसीटते हुए दिखाया गया है। इस दौरान वह खून से लथपथ है। इस पूरे घटनाक्रम को यात्रियों ने वीडियो के रूप में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था।
 
डॉ. डेविड डाओ (69) ने अतिरिक्त बुकिंग वाले विमान से उतरने से इंकार कर दिया था। यह एयरलाइन अतिरिक्त बुकिंग की स्थिति में अकसर ऐसा करती है लेकिन इस घटना के बाद से उसका यह तरीका जांच के दायरे में आ गया है।
 
एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑस्कर मुनोज ने मंगलवार को कहा कि मैं विमान में हुई घटना को लेकर अब भी व्यथित हूं और मैं विमान से जबरन हटाए गए यात्री से और विमान में सवार सभी यात्रियों से दिल से माफी मांगता हूं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और हम इसे ठीक करने की दिशा में काम करेंगे। ये टिप्पणियां कंपनी की शुरुआती प्रतिक्रिया से पूरी तरह उलट हैं। तब कंपनी ने इस घटना की जिम्मेदारी काफी हद तक यात्री के ही सिर ही मढ़ दी थी। कंपनी की शुरुआती प्रतिक्रिया से दुनियाभर में रोष पैदा हो गया था।
 
अमेरिकी मीडिया ने मुनोज की ओर से कर्मचारियों को भेजा गया वह ई-मेल प्रकाशित कर दिया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि यात्री ने अधिकारियों की बात नहीं मानी और इस घटना की वजह बना। मुनोज ने लिखा था कि हमारे कर्मचारियों ने ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए स्थापित प्रक्रियाओं का पालन किया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

HMPV Virus का पसरता खतरा, कितना तैयार है इंदौर?

मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन

सरकार ने बढ़ाई GSTR-1 दाखिल करने की समयसीमा, अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था

सभी देखें

नवीनतम

करेंसी मार्केट में क्यों ऑल टाइम लो हो गया रुपया, पहली बार 86 पार, क्या होगा असर?

बलिया में भगवान हनुमान की प्रतिमा मिली खंडित, अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज

लॉस एंजिलिस में भीषण आग का तांडव: 10 लोगों की मौत, 10,000 से ज्यादा इमारतें खाक, लाखों बेघर और 150 अरब डॉलर का नुकसान

CM का इंदौर पुलिस को फ्री हैंड, कभी भी हो सकती है जीतू यादव की गिरफ्तारी

असम में मिला HMPV का पहला केस, 10 महीने का बच्चा संक्रमित

अगला लेख