अमेरिका में 'फ्लोरेंस' तूफान से 11 की मौत, भारी बारिश और तेज हवाओं ने मचाई तबाही

Webdunia
रविवार, 16 सितम्बर 2018 (12:23 IST)
न्यू बर्न (उत्तरी कैरोलिना)। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में पहुंचे 'फ्लोरेंस' तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। तूफान में फंसे सैकड़ों लोगों को निकालने के लिए शनिवार को नौसैनिकों, तटरक्षक बलों, असैन्य नागरिकों एवं स्वयंसेवियों ने हेलीकॉप्टर, नावों और भारी वाहनों की मदद ली। माना जा रहा है कि उत्तरी कैरोलिना में और बाढ़ आ सकती है, जो कहीं ज्यादा विनाशकारी साबित हो सकती है।
 
ऊष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हुए 'फ्लोरेंस' में 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं, जो पूरे दिनभर सतह से टकराती रहीं और जिसके चलते भारी बारिश हुई। नदियों का उफान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है जिसके बाद हजारों लोगों को जगह खाली करने को कहा गया है। डर है कि अगले कुछ दिनों में उत्तरी कैरोलिना के इतिहास में अब तक की सबसे विनाशकारी बाढ़ आ सकती है।
 
तूफान प्रभावित इलाकों में 60 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है और बारिश लगातार हो रही है, वहीं मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि सप्ताह के अंत तक अतिरिक्त 45 सेंटीमीटर बारिश और हो सकती है। उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने कहा कि मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह सकता, बाढ़ का पानी बढ़ रहा है और अगर आप इस पर गौर नहीं कर रहे तो आप अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं।
 
शनिवार शाम 5 बजे तक 'फ्लोरेंस' का केंद्र दक्षिणी कैरोलिना के माइर्टल बीच से करीब 95 किलोमीटर पश्चिम में था, जो 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। इसकी हवाओं की गति घटकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई है। अटलांटिक के ऊपर तूफान का कुछ हिस्सा अब भी मौजूद है, जो महासागर के गर्म पानी को अपने साथ बहाकर इस ओर ला रहा है।
 
तट के आस-पास शुरुआती कहर बरपा करते हुए 'फ्लोरेंस' तूफान ने इमारतों को झुका दिया है, आस-पास के इलाकों को डुबा दिया है 9,00,000 से ज्यादा घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति ठप कर दी है। यह तूफान 2 चरणों में बर्बादी लेकर आएगा। दूसरे चरण में बारिश के पानी के कारण आपदा आएगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर दरगाह के खिलाफ याचिका, शिव मंदिर होने का दावा, खादिम बोले- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

अगला लेख