अमेरिका में 'फ्लोरेंस' तूफान से 11 की मौत, भारी बारिश और तेज हवाओं ने मचाई तबाही

Webdunia
रविवार, 16 सितम्बर 2018 (12:23 IST)
न्यू बर्न (उत्तरी कैरोलिना)। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में पहुंचे 'फ्लोरेंस' तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। तूफान में फंसे सैकड़ों लोगों को निकालने के लिए शनिवार को नौसैनिकों, तटरक्षक बलों, असैन्य नागरिकों एवं स्वयंसेवियों ने हेलीकॉप्टर, नावों और भारी वाहनों की मदद ली। माना जा रहा है कि उत्तरी कैरोलिना में और बाढ़ आ सकती है, जो कहीं ज्यादा विनाशकारी साबित हो सकती है।
 
ऊष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हुए 'फ्लोरेंस' में 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं, जो पूरे दिनभर सतह से टकराती रहीं और जिसके चलते भारी बारिश हुई। नदियों का उफान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है जिसके बाद हजारों लोगों को जगह खाली करने को कहा गया है। डर है कि अगले कुछ दिनों में उत्तरी कैरोलिना के इतिहास में अब तक की सबसे विनाशकारी बाढ़ आ सकती है।
 
तूफान प्रभावित इलाकों में 60 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है और बारिश लगातार हो रही है, वहीं मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि सप्ताह के अंत तक अतिरिक्त 45 सेंटीमीटर बारिश और हो सकती है। उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने कहा कि मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह सकता, बाढ़ का पानी बढ़ रहा है और अगर आप इस पर गौर नहीं कर रहे तो आप अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं।
 
शनिवार शाम 5 बजे तक 'फ्लोरेंस' का केंद्र दक्षिणी कैरोलिना के माइर्टल बीच से करीब 95 किलोमीटर पश्चिम में था, जो 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। इसकी हवाओं की गति घटकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई है। अटलांटिक के ऊपर तूफान का कुछ हिस्सा अब भी मौजूद है, जो महासागर के गर्म पानी को अपने साथ बहाकर इस ओर ला रहा है।
 
तट के आस-पास शुरुआती कहर बरपा करते हुए 'फ्लोरेंस' तूफान ने इमारतों को झुका दिया है, आस-पास के इलाकों को डुबा दिया है 9,00,000 से ज्यादा घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति ठप कर दी है। यह तूफान 2 चरणों में बर्बादी लेकर आएगा। दूसरे चरण में बारिश के पानी के कारण आपदा आएगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय, वाराणसी का नमो घाट पानी में डूबा, IMD का अलर्ट

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

अगला लेख