अमेरिका में 'फ्लोरेंस' तूफान से 11 की मौत, भारी बारिश और तेज हवाओं ने मचाई तबाही

Webdunia
रविवार, 16 सितम्बर 2018 (12:23 IST)
न्यू बर्न (उत्तरी कैरोलिना)। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में पहुंचे 'फ्लोरेंस' तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। तूफान में फंसे सैकड़ों लोगों को निकालने के लिए शनिवार को नौसैनिकों, तटरक्षक बलों, असैन्य नागरिकों एवं स्वयंसेवियों ने हेलीकॉप्टर, नावों और भारी वाहनों की मदद ली। माना जा रहा है कि उत्तरी कैरोलिना में और बाढ़ आ सकती है, जो कहीं ज्यादा विनाशकारी साबित हो सकती है।
 
ऊष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हुए 'फ्लोरेंस' में 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं, जो पूरे दिनभर सतह से टकराती रहीं और जिसके चलते भारी बारिश हुई। नदियों का उफान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है जिसके बाद हजारों लोगों को जगह खाली करने को कहा गया है। डर है कि अगले कुछ दिनों में उत्तरी कैरोलिना के इतिहास में अब तक की सबसे विनाशकारी बाढ़ आ सकती है।
 
तूफान प्रभावित इलाकों में 60 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है और बारिश लगातार हो रही है, वहीं मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि सप्ताह के अंत तक अतिरिक्त 45 सेंटीमीटर बारिश और हो सकती है। उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने कहा कि मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह सकता, बाढ़ का पानी बढ़ रहा है और अगर आप इस पर गौर नहीं कर रहे तो आप अपना जीवन खतरे में डाल रहे हैं।
 
शनिवार शाम 5 बजे तक 'फ्लोरेंस' का केंद्र दक्षिणी कैरोलिना के माइर्टल बीच से करीब 95 किलोमीटर पश्चिम में था, जो 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। इसकी हवाओं की गति घटकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई है। अटलांटिक के ऊपर तूफान का कुछ हिस्सा अब भी मौजूद है, जो महासागर के गर्म पानी को अपने साथ बहाकर इस ओर ला रहा है।
 
तट के आस-पास शुरुआती कहर बरपा करते हुए 'फ्लोरेंस' तूफान ने इमारतों को झुका दिया है, आस-पास के इलाकों को डुबा दिया है 9,00,000 से ज्यादा घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति ठप कर दी है। यह तूफान 2 चरणों में बर्बादी लेकर आएगा। दूसरे चरण में बारिश के पानी के कारण आपदा आएगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

जज के घर मिला कैश, राज्यसभा में उठा मामला

जज के घर से भारी नकदी बरामद, दिल्ली हाईकोर्ट में क्या बोले वरिष्‍ठ वकील?

UP सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, जिसने भी राम पर लिखा वह महान हुआ

अधिकारियों पर भड़के दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा, 10 साल में मोटी हुई चर्बी

LIVE: CM योगी आदित्यनाथ बोले, जिसने राम पर लिखा वह महान हुआ

अगला लेख