अमेरिका-भारत संबंधों से चीन को कोई खतरा नहीं : ओबामा

Webdunia
सोमवार, 2 फ़रवरी 2015 (14:26 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत की अपनी यात्रा को लेकर चीन की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताते हुए कहा है कि बीजिंग को नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच अच्छे संबंधों के कारण डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।

ओबामा ने ‘सीएनएन संडे’ के एक लोकप्रिय टॉक शो फरीद जकारिया’ज जीपीएस में कहा क‍ि मैंने जब सुना कि चीन सरकार ने इस प्रकार के बयान दिए हैं तो मुझे हैरानी हुई। भारत के साथ हमारे अच्छे संबंधों के कारण चीन को डरने की कोई जरूरत नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस साक्षात्कार में नवंबर में की गई चीन की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने चीनी समकक्ष के साथ कई सफल बैठकें की हैं। ओबामा का यह साक्षात्कार उनके 3 दिवसीय भारत दौरे के आखिरी दिन 27 जनवरी को नई दिल्ली में रिकॉर्ड किया गया था।

ओबामा ने कहा क‍ि मेरा मानना है कि इस समय हमारे पास ऐसा फॉर्मूला तैयार करने का मौका है जिससे सभी को फायदा हो। इस फॉर्मूले के तहत सभी देश समान नियमों एवं मानकों का पालन करें। हमारा ध्यान हमारे लोगों को समृद्ध बनाने पर केंद्रित है लेकिन हम सब के साथ मिलकर इस मकसद को पूरा करना चाहते हैं न कि दूसरों की कीमत पर। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के साथ मेरी चर्चाएं इसी पर केंद्रित थीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि चीन का शांतिपूर्ण विकास अमेरिका के हित में है तथा हमारे लिए अस्थिर, आर्थिक रूप से कमजोर और बंटा हुआ चीन खतरा है। यदि चीन विकास कर रहा है तो यह हमारे लिए बेहतर है।

ओबामा ने जोर देकर कहा क‍ि लेकिन मैंने अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही कहा है कि चीन का विकास दूसरों की कीमत पर नहीं होना चाहिए। उसे नौवहन मुद्दों को लेकर वियतनाम या फिलीपीन जैसे छोटे देशों को डराना नहीं चाहिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार इन मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान निकालना चाहिए। उसे व्यापार में अपने फायदे के लिए अपनी मुद्रा की विनिमय दर से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा क‍ि कभी-कभी इन मुद्दों पर चीन से प्रतिक्रिया लेने में हम बहुत सफल हुए हैं। बहरहाल, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारे बीच रचनात्मक संबंध बने रहें।

ओबामा ने कहा क‍ि इसमें कोई शक नहीं है कि भारत के कई पहलू हमें उसके करीब लाते हैं विशेष तौर पर वहां लोकतंत्र है और वह एक तरीके से हमारे अपने देश के कुछ मूल्यों और महत्वाकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है, जो चीन नहीं कर सकता इसलिए मुझे निजी तौर पर लगता है कि वहां एक समानता है और मेरे विचार से, अमेरिका के लोग भी ऐसा ही सोचते हैं। (भाषा)
Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण