अमेरिकी संसद में प्रस्ताव, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का मनेगा जश्न

Webdunia
शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (16:39 IST)
वॉशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और उनकी विरासत का जश्न मनाए जाने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया। कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा कि महात्मा गांधी मेरे निजी नायकों में से एक हैं। प्रस्ताव को 14 अन्य सांसदों के द्विदलीय समूह का समर्थन प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि गांधी ने अपना जीवन समाजसेवा को समर्पित कर दिया, यहां तक कि जब उन्हें कई कठिनाइयों और अन्याय का सामना करना पड़ा तो वे स्वतंत्रता, गरिमा और समानता की लड़ाई में कभी लड़खड़ाए नहीं। यह प्रेरणादायक है।

जॉर्ज होल्डिंग, ब्रैड शर्मन, जोई विल्सन, गैरी कोनोली, पीटर किंग, एमी बेरा, रो खन्ना, फ्रैंक पलोन, ब्रेंडा लॉरेंस, पीट ओल्सन, प्रमिला जयपाल, टीजे कॉक्स, डेविड प्राइस और टेड योहो इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सांसद हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक भारतीय-अमेरिकी के तौर पर सेवा देते हुए मुझे गर्व है कि यह प्रस्ताव पेश कर मुझे उनकी विरासत का सम्मान करने में एक भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है। अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में नागरिक अधिकारों के पैरोकार डॉ. मार्टिन लूथर किंग सहित गांधी की शिक्षाओं के प्रभाव पर जोर दिया गया।

श्रृंगला ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाते हुए हमें एक बार फिर याद दिलाया जाता है कि सत्याग्रह के माध्यम से सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और सम्मान की खोज के लिए उनका संघर्ष पीढ़ियों और सीमाओं के बीच प्रतिध्वनि पाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख