कीव। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को अचानक युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी 2022 को हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइडेन अचानक पहली बार यूक्रेन के दौरे पर कीव पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से भेंट की। उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की संप्रभुता के साथ खड़ा है और उसे सैन्य, आर्थिक और मानवीय मदद देता रहेगा। 4 दिन बाद इस युद्ध को एक साल पूरा हो जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम यूक्रेन की एकता और अखंडता के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर उन्होंने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की मदद की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को और हथियार मुहैया कराता रहेगा।
हालांकि माना जा रहा है कि बाइडेन द्वारा यूक्रेन को सैन्य एवं आर्थिक मदद की घोषणा से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भड़क सकते हैं और यूक्रेन पर रूस के हमले और तेज हो सकते हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala