लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल विमान हादसे का शिकार हुए उत्तरप्रदेश के मृतक युवकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और साथ ही साथ हरसंभव मदद करने की बात भी कही है। मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल विमान हादसे का शिकार हुए गाजीपुर के रहने वाले मृतकों के परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
हादसे में गई थी यूपी के युवकों की जान : नेपाल के पोखरा में हुए प्लेन हादसे में 70 लोगों ने जान गंवाई है। जान गंवाने वाले लोगों में 5 भारतीय भी शामिल हैं। इस प्लेन हादसे में उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के 4 युवकों की जान चली गई। इन 4 युवकों का शव लेने के लिए परिजन नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच चुके हैं।
शवों की डीएनए टेस्टिंग काठमांडू में होगी। परिवार के लोगों के साथ एक रिटायर्ड कानूनगो भी मौके पर गए हुए हैं।योगी ने मृतकों के पार्थिव शव को लाने में होने वाले खर्चे को भी राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने के निर्देश दिए हैं।
लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले हुआ था हादसा : नेपाल की यति एयरलाइंस का 72 सीटर प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रेश हो गया। लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया था जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और वह खाई में गिर गया। एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स नेपाल सेना ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंप दिया जा चुका है।
Edited by: Ravindra Gupta