अमेरिकी कब्जे के बाद कैसा होगा गाजा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (12:29 IST)
US President Donald Trump News : संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक असाधारण पुनर्विकास योजना के तहत अन्यत्र फिलिस्तीनियों को बसाने के बाद गाजा पर कब्जा करेगा और उसका मालिक होगा। गाजा के पुनर्विकास योजना की घोषणा करते हुए ट्रंप ने सुझाव दिया कि अमेरिका इस क्षेत्र पर दीर्घकालिक स्वामित्व की स्थिति लेगा। उन्होंने दावा किया कि इससे यह क्षेत्र मध्य पूर्व का रिवेरा बन सकता है। अमेरिका के कब्जे के बाद पूरे गाजा पट्टी को दोबारा विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित किया जाएगा।
 
खबरों के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक असाधारण पुनर्विकास योजना के तहत अन्यत्र फिलिस्तीनियों को बसाने के बाद गाजा पर कब्जा करेगा और उसका मालिक होगा। गाजा के पुनर्विकास योजना की घोषणा करते हुए ट्रंप ने सुझाव दिया कि अमेरिका इस क्षेत्र पर दीर्घकालिक स्वामित्व की स्थिति लेगा। रेलवे, सड़क और बंदरगाहों का विकास किया जाएगा।
ALSO READ: दुनिया में बढ़ रही है तानाशाही, डोनाल्ड ट्रंप, मस्क और पुतिन की नेतृत्व शैली एक जैसी
ट्रंप का मानना है कि यह आधुनिक शहर दुनियाभर के लोगों को अपनी और खींचेगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और हम इस पर अपना अधिकार करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन नष्ट हो चुकी इमारतों को हटाने और खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी लेगा।
 
ट्रंप ने कहा कि मैंने जिन लोगों से बात की, वे सभी इस विचार से खुश हैं कि अमेरिका उस जमीन का मालिकाना हक हासिल कर ले, उसे विकसित करे और हजारों नौकरियां पैदा करे, जो कि शानदार होगा। नेतन्याहू ने भी ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा, वह उस भूमि के लिए एक अलग भविष्य देखते हैं जो इतने सारे आतंकवाद, हमलों, परीक्षणों और सारे कष्टों का केंद्र रहा है।
ALSO READ: अमीरों को अमेरिका में बसाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, क्या है उनका 5 मिलियन डॉलर गोल्ड प्लान?
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा का एक ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जंग से तबाह गाजा को एक रिसॉर्ट जैसा दिखाया गया है, जहां ‘ट्रंप गाजा’ नाम का एक होटल भी है। यह वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसमें गाजा को एक समुद्र तटीय शहर के रूप में दिखाया गया है।
ALSO READ: USAID पर क्यों चला डोनाल्ड ट्रंप का बुल्डोजर, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, क्या है वजह?
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉशिंगटन में इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद कहा था कि अमेरिका गाजा पट्टी को अपने कब्जे में ले लेगा और फिलिस्तीनियों को स्थाई रूप से वहां बसाएगा।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश के विकास में जीआईएस-भोपाल ने रचा स्वर्णिम इतिहास: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने लिखा ब्लॉग, समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग एक हुए

ट्रंप बोले, खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए अमेरिका आ रहे हैं जेलेंस्की

सपा नेता अखिलेश यादव ने बताया, क्यों गिर रहा है शेयर बाजार?

अगला लेख