अमेरिकी कब्जे के बाद कैसा होगा गाजा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (12:29 IST)
US President Donald Trump News : संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक असाधारण पुनर्विकास योजना के तहत अन्यत्र फिलिस्तीनियों को बसाने के बाद गाजा पर कब्जा करेगा और उसका मालिक होगा। गाजा के पुनर्विकास योजना की घोषणा करते हुए ट्रंप ने सुझाव दिया कि अमेरिका इस क्षेत्र पर दीर्घकालिक स्वामित्व की स्थिति लेगा। उन्होंने दावा किया कि इससे यह क्षेत्र मध्य पूर्व का रिवेरा बन सकता है। अमेरिका के कब्जे के बाद पूरे गाजा पट्टी को दोबारा विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित किया जाएगा।
 
खबरों के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक असाधारण पुनर्विकास योजना के तहत अन्यत्र फिलिस्तीनियों को बसाने के बाद गाजा पर कब्जा करेगा और उसका मालिक होगा। गाजा के पुनर्विकास योजना की घोषणा करते हुए ट्रंप ने सुझाव दिया कि अमेरिका इस क्षेत्र पर दीर्घकालिक स्वामित्व की स्थिति लेगा। रेलवे, सड़क और बंदरगाहों का विकास किया जाएगा।
ALSO READ: दुनिया में बढ़ रही है तानाशाही, डोनाल्ड ट्रंप, मस्क और पुतिन की नेतृत्व शैली एक जैसी
ट्रंप का मानना है कि यह आधुनिक शहर दुनियाभर के लोगों को अपनी और खींचेगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और हम इस पर अपना अधिकार करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन नष्ट हो चुकी इमारतों को हटाने और खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी लेगा।
 
ट्रंप ने कहा कि मैंने जिन लोगों से बात की, वे सभी इस विचार से खुश हैं कि अमेरिका उस जमीन का मालिकाना हक हासिल कर ले, उसे विकसित करे और हजारों नौकरियां पैदा करे, जो कि शानदार होगा। नेतन्याहू ने भी ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा, वह उस भूमि के लिए एक अलग भविष्य देखते हैं जो इतने सारे आतंकवाद, हमलों, परीक्षणों और सारे कष्टों का केंद्र रहा है।
ALSO READ: अमीरों को अमेरिका में बसाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, क्या है उनका 5 मिलियन डॉलर गोल्ड प्लान?
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा का एक ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जंग से तबाह गाजा को एक रिसॉर्ट जैसा दिखाया गया है, जहां ‘ट्रंप गाजा’ नाम का एक होटल भी है। यह वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसमें गाजा को एक समुद्र तटीय शहर के रूप में दिखाया गया है।
ALSO READ: USAID पर क्यों चला डोनाल्ड ट्रंप का बुल्डोजर, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, क्या है वजह?
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉशिंगटन में इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद कहा था कि अमेरिका गाजा पट्टी को अपने कब्जे में ले लेगा और फिलिस्तीनियों को स्थाई रूप से वहां बसाएगा।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कुर्सी के लिए बदलते हैं पाला, PM मोदी चला रहे झूठ की फैक्टरी, जानिए किसने लगाया यह आरोप

MP : कूनो के बाद गांधी सागर अभयारण्य में चीते भरने लगे फर्राटे, मुख्यमंत्री ने चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा

पाकिस्तान में सरकार की नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिन्दू मंत्री पर हमला किया

LIVE: CM यादव ने गांधी सागर अभ्यारण्य में 2 चीतों को छोड़ा

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

अगला लेख