ट्रक में दम घुटने से 71 लोगों की मौत, तीन गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (19:10 IST)
वियना। ऑस्ट्रिया के मुख्य राजमार्ग पर एक लावारिस रेफ्रीजेरेटेड ट्रक में 71 प्रवासियों के शव मिलने के सिलसिले में पुलिस ने बीती रात हंगरी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। 71 लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। 
पूर्वी बर्गनलैंड प्रांत में पुलिस प्रमुख हांस पीटर दोस्कोजील ने बताया कि प्रवासियों की संभवत: दम घुटने से मौत हुई। एक सीरियाई यात्री का दस्तावेज मिला है, जिससे संकेत मिलता है कि मरने वाले कुछ लोगों में सीरिया से पलायन कर रहे कुछ शरणार्थी शामिल हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कुछ लोग कहीं और से भी हैं। 71 लोगों में आठ महिला और चार बच्चे शामिल हैं।
 
एक साल में यह ताजा त्रासदी है, जिसके तहत हजारों की संख्या में लोग बेहतर जीवन के लिए या समृद्ध यूरोपीय देशों में शरण लेने के लिए सब जोखिम उठा रहे हैं।
कम से कम 2,500 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर मौतें समुद्र में हुई हैं जहां एक और हादसा आज सामना आया। लीबियाई अधिकारियों ने उस देश के तट के पास पलटे दो जहाजों के शवों को गिना है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि 200 लोगों के लापता होने या मरने की आशंका है।
 
रेफ्रीजेरेटेड ट्रक बुडापेस्ट, हंगरी से वियना जाने वाले राजमार्ग पर कल एक सेफ्टी लेन पर पाया गया। मृतकों की संख्या शुरू में 20 से 50 होने का अनुमान लगाया गया था। ये शव आंशिक रूप से सड़ गए हैं। शव परीक्षण किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में कम से कम दो बुल्गारियाई नागरिक हैं।

पुलिस प्रवक्ता हांस पीटर डोस्कोजिल ने बताया कि ऑस्ट्रियाई सड़क रखरखाव कर्मियों ने दुग्धपालन का ट्रक देखा और पाया कि उससे सड़ रहे शव का द्रव टपक रहा है।

पुलिस ने जब ट्रक का पिछला दरवाजा खोला तो वहां से जबरदस्त बदबू निकली और जिस्म के टुकड़े छिटककर बाहर आए। इसके बाद उन्होंने उसे बंद कर दिया और ठीक से निरीक्षण के लिए ट्रक को ले गए।

फोरेंसिक विशेषज्ञ को पहचान के लिए ट्रक से शवों को निकालने में पूरी रात लग गई। पुलिस अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 9 बजे इस बारे में ज्यादा  विस्तार से जानकारी दी।

ट्रक के अंदर जिस खराब हालत में शव थे उससे यह लगता है कि लोगों की मौत कुछ दिन पहले हुई। टेलीविजन की रिपोर्टों की तस्वीरों में तपती धूप में ट्रक के पिछले हिस्से पर मक्खियां भिनभिनाती दिख रही हैं।

यूरोप के प्रवासी संकट पर बाल्कन नेताओं के साथ शिखर बैठक करने गुरुवार को ऑस्ट्रिया आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि जो लोग भी मौजूद थे वे इस भयावह खबर से हिल गए। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?