वेस्ट बैंक में इजराइली नई अवैध बस्तियों को लेकर क्या बोले एंटनी ब्लिंकन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (11:56 IST)
चार्ल्स्टन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा है कि वेस्ट बैंक (West Bank) में नई इजराइली बस्तियां (Israeli settlements) अवैध हैं और अंतरराष्ट्रीय कानूनों (international laws) के अनुरूप नहीं हैं। ब्लिंकन का यह बयान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल के दौरा अपनाए गए अमेरिकी रुख के विपरीत है।
 
इजराइल की नई योजना से ब्लिंकन निराश : अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में विदेश मंत्री डायना मोनडिनो के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने कहा कि बस्तियों के विस्तार की इजराइल की नई योजना से वह निराश हैं। ब्लिंकन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने खबरें देखी हैं और मैं कहना चाहता हूं कि हम घोषणा से निराश हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों के प्रशासन के दौरान लंबे समय से अमेरिका की नीति रही है कि नई बस्तियां स्थाई शांति के लिहाज से प्रतिकूल हैं।

ALSO READ: Israel Hamas War: इजराइल के हमले और तेज, गाजा में 13 लोगों की मौत
 
बस्तियां अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार नहीं हैं : उन्होंने कहा कि इसके अलावा ये अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार भी नहीं हैं। हमारा प्रशासन बस्तियों के विस्तार का कड़ा विरोध करता रहा है और हमें लगता है कि इससे इजराइल की सुरक्षा मजबूत नहीं बल्कि कमजोर होगी। इससे 1 दिन पहले इजराइल के धुर दक्षिणपंथी वित्तमंत्री बेलालेल स्मोटरिच ने बस्तियों में 3 हजार से अधिक मकान बनाने का संकेत दिया था।

ALSO READ: हूती विद्रोही बोले- 'इजराइल को बचाने के लिए हो रहे हैं हमले,' कहा- 'क़रारा जवाब देंगे'
 
ब्लिंकन का बयान माइक पॉम्पियो के रुख के विपरीत : ब्लिंकन का यह बयान पूर्व विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के रुख के विपरीत है। बाइडन प्रशासन का यह रुख पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इजराइल समर्थक नीतियों से भी अलग है। ट्रंप प्रशासन के दौरान 2019 में तत्कालीन विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने दावा किया था कि वेस्ट बैंक में इजराइली नागरिक बस्तियां बसाया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ नहीं है।
 
यह हालांकि स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 3 साल से अधिक कार्यकाल होने पर ब्लिंकन ने पॉम्पियो के फैसले को पलटने के लिए यह समय क्यों चुना है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब गाजा में जारी युद्ध को लेकर अमेरिका-इजराइल के बीच तनाव बढ़ रहा है। साथ ही यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत अंतरराष्ट्रीय न्यायालय इजराइली कब्जे की वैधता को लेकर सुनवाई कर रहा है।
 
क्या है बेंजामिन नेतन्याहू की योजना? : इजराइल-हमास युद्ध खत्म होने के बाद गाजा के भविष्य को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की योजना के बारे में पूछे जाने पर ब्लिंकन ने कहा कि गाजा पर इजराइल का दोबारा कब्जा नहीं होना चाहिए। गाजा का आकार कम नहीं किया जाना चाहिए इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जो भी योजना सामने आए, वह निर्धारित सिद्धांतों के अनुरूप हो।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

मौजूदा आरक्षण बरकरार रखने, धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करने सहित PM मोदी ने लिए ये 11 संकल्प

BJP नेताओं का दावा- दादर हनुमान मंदिर को नहीं गिराया जाएगा, नोटिस पर लगाई रोक

Indigo के विमान की पाकिस्‍तान में आपात लैंडिंग

कांग्रेस ने ‘खून चखने’ के बाद इसे घायल किया, लोकसभा में ऐसा क्यों बोले PM मोदी

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

अगला लेख