अंजू को लेकर पाकिस्‍तानी मीडिया में क्‍या चल रहा है?

Webdunia
बुधवार, 26 जुलाई 2023 (12:53 IST)
पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर भारतीय मीडिया बावला हो गया है। मीडिया ने सीमा की पाकिस्‍तानी कुंडली से लेकर उसके हिन्‍दुस्‍तान की यात्रा, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बच्‍चे, सचिन से उसके प्‍यार और जासूस होने तक की तमाम अटकलें लगा ली। भारतीय मीडिया ने सीमा से जुड़ी हर खबर बता दी। ठीक इसी समय में भारत से अंजू नाम की महिला पाकिस्‍तान चली गई है।

दावा किया जा रहा है कि अंजू ने पाकिस्‍तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया है। शादी के बाद अंजू का नाम फातिमा रखा गया है। जाहिर है पाकिस्‍तान में अंजू को लेकर खबरें चल रही हैं। आइए जानते हैं आखिर पाकिस्‍तान में अंजू को लेकर वहां के मीडिया में क्‍या चल रहा है।

पाकिस्‍तानी न्‍यूज जियो टीवी ने हेडिंग दी है- भारत की अंजू पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रही हैं इसमें लिखा है, अंजू का कहना है कि उनका पाकिस्तानी दौरा पहले से सुनियोजित और कानूनी है। जियो टीवी के मुताबिक, अंजू ने भारतीय मीडिया से अपील की है कि वो उनके परिवार और बच्चों को परेशान न करें। जियो टीवी के मुताबिक अंजू के पास वैध वीजा है और वो यहां एक महीने तक रह सकती हैं।

शरहद पार से आया प्‍यार...
एक पाकिस्‍तानी वेबसाइट ने लिखा है कि ‘भारतीय महिला ने पाकिस्तानी दोस्त से शादी की’। अखबार पाकिस्तान टुडे ने भी इसी हैडिंग के साथ खबर लिखी है। एक और पाकिस्‍तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है-- ‘भारतीय महिला ने खैबर पख़्तूनख्वा के व्‍यक्‍ति से की शादी’ इस अखबार ने यह भी लिखा है कि अंजू निकाह से पहले ईसाई थी और निकाह के समय उसने इस्लाम कबूल किया। निकाह के बाद उनका नाम फ़ातिमा रखा गया है।

कुछ अखबारों के मुताबिक अंजू ने अपनी मां से बात की है और वो चाहती है कि उसकी मां भी पाकिस्‍तान आ जाए। उधर पाकिस्‍तानी मीडिया में नसरुल्ला का बयान है कि ‘मैंने अंजू पर कोई दबाव नहीं डाला है। अंजू ने खुद कहा कि वो इस्लाम के बारे में और जानना चाहती हैं’

इंटरनेशनल द न्यूज की वेबसाइट ने अपनी खबर का शीर्षक दिया है-- ‘सरहद पार मुहब्बत: भारतीय अंजू पाकिस्तान में खुश’

कुल मिलाकर भारत की तरह ही पाकिस्‍तान में अंजू को लेकर वहां के तमाम मीडिया में कई तरह की खबरें प्रकाशित हो रही हैं। तकरीबन हर खबर में शादी की बात का दावा किया गया है। पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया में भी अंजू को लेकर कई तरह के मीम्‍स, खबरें और बहस चला रहे हैं। इस बहस में पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्‍तान गई अंजू को लेकर कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। कोई अंजू को सरहद पार से आया प्‍यार बता रहा है तो कोई सीमा को भारत में अंडरकवर एजेंट बता रहा है। कुल मिलाकर दोनों देशों के मीडिया में अंजू और सीमा हैदर को लेकर मीडिया में जमकर सुर्खियां छाई हुई हैं।
Edited by navin rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rajasthan : स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, सरकार ने लगाई रोक, वापस मंगाईं किताबें

सोमी अली ने पहले सलमान के लिए लॉरेंस से लगाई थी गुहार, अब भाई जान की ही खोल दी पोल

अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा को लगाई लताड़

India-Canada Dispute: कनाडा ने भारत को बताया खतरा, 5 खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल

अमेरिका में है लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

बेंगलुरु के फार्म हाउस में कॉलेज छात्र की हत्या, 3 गिरफ्तार

दो महीने में देशभर में बंपर 48 लाख शादियां, 6 लाख करोड़ खर्च, इकोनॉमी होगी बूस्ट

अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 15 यात्रियों की मौत

US Presidential Election 2024: नए सर्वेक्षण में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे

प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री हो बैन, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की मांग

अगला लेख