अंजू को लेकर पाकिस्‍तानी मीडिया में क्‍या चल रहा है?

Webdunia
बुधवार, 26 जुलाई 2023 (12:53 IST)
पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर भारतीय मीडिया बावला हो गया है। मीडिया ने सीमा की पाकिस्‍तानी कुंडली से लेकर उसके हिन्‍दुस्‍तान की यात्रा, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बच्‍चे, सचिन से उसके प्‍यार और जासूस होने तक की तमाम अटकलें लगा ली। भारतीय मीडिया ने सीमा से जुड़ी हर खबर बता दी। ठीक इसी समय में भारत से अंजू नाम की महिला पाकिस्‍तान चली गई है।

दावा किया जा रहा है कि अंजू ने पाकिस्‍तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया है। शादी के बाद अंजू का नाम फातिमा रखा गया है। जाहिर है पाकिस्‍तान में अंजू को लेकर खबरें चल रही हैं। आइए जानते हैं आखिर पाकिस्‍तान में अंजू को लेकर वहां के मीडिया में क्‍या चल रहा है।

पाकिस्‍तानी न्‍यूज जियो टीवी ने हेडिंग दी है- भारत की अंजू पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रही हैं इसमें लिखा है, अंजू का कहना है कि उनका पाकिस्तानी दौरा पहले से सुनियोजित और कानूनी है। जियो टीवी के मुताबिक, अंजू ने भारतीय मीडिया से अपील की है कि वो उनके परिवार और बच्चों को परेशान न करें। जियो टीवी के मुताबिक अंजू के पास वैध वीजा है और वो यहां एक महीने तक रह सकती हैं।

शरहद पार से आया प्‍यार...
एक पाकिस्‍तानी वेबसाइट ने लिखा है कि ‘भारतीय महिला ने पाकिस्तानी दोस्त से शादी की’। अखबार पाकिस्तान टुडे ने भी इसी हैडिंग के साथ खबर लिखी है। एक और पाकिस्‍तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है-- ‘भारतीय महिला ने खैबर पख़्तूनख्वा के व्‍यक्‍ति से की शादी’ इस अखबार ने यह भी लिखा है कि अंजू निकाह से पहले ईसाई थी और निकाह के समय उसने इस्लाम कबूल किया। निकाह के बाद उनका नाम फ़ातिमा रखा गया है।

कुछ अखबारों के मुताबिक अंजू ने अपनी मां से बात की है और वो चाहती है कि उसकी मां भी पाकिस्‍तान आ जाए। उधर पाकिस्‍तानी मीडिया में नसरुल्ला का बयान है कि ‘मैंने अंजू पर कोई दबाव नहीं डाला है। अंजू ने खुद कहा कि वो इस्लाम के बारे में और जानना चाहती हैं’

इंटरनेशनल द न्यूज की वेबसाइट ने अपनी खबर का शीर्षक दिया है-- ‘सरहद पार मुहब्बत: भारतीय अंजू पाकिस्तान में खुश’

कुल मिलाकर भारत की तरह ही पाकिस्‍तान में अंजू को लेकर वहां के तमाम मीडिया में कई तरह की खबरें प्रकाशित हो रही हैं। तकरीबन हर खबर में शादी की बात का दावा किया गया है। पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया में भी अंजू को लेकर कई तरह के मीम्‍स, खबरें और बहस चला रहे हैं। इस बहस में पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्‍तान गई अंजू को लेकर कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। कोई अंजू को सरहद पार से आया प्‍यार बता रहा है तो कोई सीमा को भारत में अंडरकवर एजेंट बता रहा है। कुल मिलाकर दोनों देशों के मीडिया में अंजू और सीमा हैदर को लेकर मीडिया में जमकर सुर्खियां छाई हुई हैं।
Edited by navin rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख