डोनाल्‍ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में कौन देगा टक्कर, आज होगा फैसला

Webdunia
मंगलवार, 3 मार्च 2020 (00:48 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में इस साल नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कौन टक्कर देगा, यह आज स्पष्ट हो जाएगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी का आधिकारिक प्रत्याशी तय करने के लिए अमेरिका के 50 राज्यों में से 4 में मतदान हो चुका है, लेकिन 3 मार्च अति महत्वपूर्ण है, जब लाखों अमेरिकी मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

मंगलवार यानी आज 14 राज्यों की प्राइमरी में होने वाले मतदान से तय होगा कि डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति पद प्रत्याशी की दावेदारों में आगे चल रहे बर्नी सैंडर्स अजेय बढ़त बना लेंगे या पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन की नाटकीय तौर पर वापसी होगी। 'सुपर मंगलवार' की सफलता जमीनी कार्य, चंदा जुटाने और गंभीर प्रयास पर निर्भर करेगी।

एलिजाबेथ वारेन और एमी क्लोबुचर को बुधवार की सुबह संभवत: चुनौतीपूर्ण विकल्प का सामना करना होगा। उन्हें तय करना होगा कि या तो सभी मुश्किलों को दरकिनार कर वे दौड़ में बने रहें या हार स्वीकार कर खुद को अलग कर लें।

अमेरिका में 14 राज्यों की प्राइमरी में मतदान होगा। ये राज्य पूर्वोत्तर के मेइन से लेकर पश्चिम के कैलिफोर्निया तक में फैले हैं। पश्चिमी तट पर स्थित प्रगतिशील कैलिफोर्निया में सबसे अधिक 4 करोड़ आबादी है और राष्ट्रपति निर्वाचन मंडल में सबसे अधिक सदस्यों को भेजता है।

आज ही 2.9 करोड़ आबादी वाले टेक्सास राज्य में मतदान होगा। इनके अलावा वर्जीनिया, उत्तरी कैरोलाइना, अलाबामा और कोलोराडो में भी डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी चुनने के लिए मतदान होगा। अन्य राज्य जहां पर चुनाव होंगे उनमें अर्कांसास, मैसाच्युसेट्स, मिनिसोटा, ओकलाहामा, टेनेसी, ऊताह और वर्नमोंट है। इन 14 राज्यों के अलावा अमेरिकन सामोआ और विदेशों में रह रहे डेमोक्रेट पार्टी के सदस्य भी आधिकारिक प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे।

यह चुनाव देश की सामाजिक और आर्थिक विविधता का प्रतिबिंब है और आज यह प्रत्याशियों को विभिन्न पृष्ठभूमि और भौगोलिक क्षेत्रों के मतदाताओं को एकजुट करने की क्षमता दिखाने या कमजोरी उजागर करने का मौका देगा।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पार्टियां आधिकारिक प्रत्याशी का चयन राज्यों में प्राइमरी और कॉकस के चुनाव के आधार पर करती हैं। प्रत्याशी के पक्ष में मिले मत के अनुपात में पार्टी प्रतिनिधि किसी प्रत्याशी के पक्ष में मत करते हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए 1991 पार्टी प्रतिनिधियों में बहुमत हासिल करना होता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

धर्म और रिलीजन में फर्क करने की मांग करने वाले अभ्यावेदन पर फैसला करे केंद्र सरकार : उच्च न्यायालय

24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव को मिली ये जिम्मेदारी

Bank Fraud : हरियाणा में एक और कांग्रेस MLA पर गिरी ED की गाज, बेटे समेत अन्य लोगों की 44 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Monkeypox को लेकर सरकार ने दिया बड़ा आदेश

अगला लेख