मोहम्मद यूनुस से क्यों नाराज है बांग्लादेश की कट्‍टरपंथी पार्टी बीएनपी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (20:01 IST)
Mohammad Yunus News : बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की इस सिफारिश की शनिवार को आलोचना की कि मतदान की न्यूनतम आयु घटाकर 17 साल की जानी चाहिए। बीएनपी ने कहा कि इससे निर्वाचन आयोग पर दबाव पड़ेगा और चुनाव प्रक्रिया में देरी हो सकती है। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरूल इस्लाम आलमगीर ने ढाका में कहा कि मतदान की उम्र घटाकर 17 साल करने के मुख्य सलाहकार के सुझाव का मतलब है कि एक नई मतदाता सूची तैयार करनी होगी। सरकार को यह मुद्दा निर्वाचन आयोग पर छोड़ देना चाहिए था, ताकि वह उचित फैसला ले सके।
 
‘द ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, अगस्त में शेख हसीना नीत सरकार के पतन के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त किए जाने वाले यूनुस (84) ने शुक्रवार को मतदान की न्यूनतम आयु घटाकर 17 साल किए जाने की सिफारिश की थी।
ALSO READ: Bangladesh Violence : मोहम्मद यूनुस ने की धार्मिक नेताओं की बैठक, अल्पसंख्यकों पर हमलों की मांगी सटीक जानकारी
एक चुनाव संवाद में प्रसारित वीडियो मैसेज में यूनुस ने कहा था, मुझे लगता है कि (युवा) अपने भविष्य के बारे में राय दे सकें, इसके लिए मतदान की न्यूनतम उम्र घटाकर 17 साल तय की जानी चाहिए। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरूल इस्लाम आलमगीर ने ढाका में कहा कि मतदान की उम्र घटाकर 17 साल करने के मुख्य सलाहकार के सुझाव का मतलब है कि एक नई मतदाता सूची तैयार करनी होगी।
 
उन्हें कहा, अब लोगों को यह डर सताएगा कि और भी अधिक समय बर्बाद होगा तथा (चुनाव प्रक्रिया में) और देरी होगी। आलमगीर ने कहा कि लोगों के बीच यह धारणा है कि अंतरिम सरकार जानबूझकर चुनाव प्रक्रिया में देरी करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता हूं।
ALSO READ: मुस्लिम समूह ने मोहम्मद यूनुस को लिखा पत्र, अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यहार की निंदा की
बीएनपी नेता ने कहा कि मुख्य सलाहकार को हितधारकों से परामर्श किए बिना इस मुद्दे को नहीं उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा, आप मुख्य कार्यकारी हैं और आपने कहा है कि 17 साल उपयुक्त आयु है। जब आप यह कहते हैं, तो यह निर्वाचन आयोग के लिए बाध्यकारी हो जाता है।
 
आलमगीर ने कहा कि सरकार को यह मुद्दा निर्वाचन आयोग पर छोड़ देना चाहिए था, ताकि वह उचित फैसला ले सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश में मतदान के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष सभी को स्वीकार्य है। बीएनपी नेता ने कहा, अगर आप इसे एक साल कम करना चाहते हैं, तो नए निर्वाचन आयोग को इसका प्रस्ताव देने दें और राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करें।
ALSO READ: हसीना सरकार ने सब बर्बाद कर दिया, मोहम्मद यूनुस की भारत से मांग
यूनुस ने 16 दिसंबर को ‘विजय दिवस’ पर अपने संबोधन के दौरान संकेत दिया था कि चुनाव 2026 की शुरुआत में हो सकते हैं। उन्होंने कहा था, मोटे तौर पर कहूं तो चुनाव 2025 के अंत और 2026 की पहली छमाही के बीच निर्धारित किया जा सकता है। मतदाता सूची को अद्यतन कर चुनाव कराया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जब मनमोहन ने कहा था कि इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा

बिहार तो गजबे कर दिया, अब हेडमास्‍टर्स भगाएंगे कुत्ते, शिक्षा विभाग का आदेश, आखिर क्‍या है माजरा?

मनमोहन सिंह को BMW से ज्यादा पसंद थी Maruti-800, जानिए वजह?

बीपीएससी छात्रों को फिर मिला खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा लेने की मांग

मनमोहन सिंह ने 7 माह पहले लिखी थी वोटर्स को चिट्ठी, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

सभी देखें

नवीनतम

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

दिल्ली चुनाव के लिए NCP आई मैदान में, 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

विराट और रोहित का T20I में हुआ परिकथा अंत, इन बड़े खिलाड़ियों ने भी कहा अलविदा (Video)

राजस्थान मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, भजनलाल सरकार ने निरस्‍त किए 9 जिले

WEF बैठक में शामिल होंगे कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री

अगला लेख